प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का अवलोकन निरीक्षण करेंगे. प्रधानमंत्री श्री राम लला के गर्भ गृह में दर्शन पूजन करेंगे तथा राम कथा पार्क में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. प्रधान मंत्री सरयू तट पर सरयू माता की संध्या कालीन आरती करेंगे. नरेंद्र मोदी सरयू घाट स्थित राम कथा पार्क में भगवान श्री राम के राजतिलक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर साकेत महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच उतरेगा.साकेत महाविद्यालय से प्रधानमंत्री श्री राम जन्मभूमि परिसर जाएंगे जहां भगवान श्री राम लला की आरती कर दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे.इसके बाद प्रधानमंत्री राम कथा पार्क पहुंचेंगे जहां वह जनता को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिन में ही अयोध्या पहुंच जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शोभायात्रा का अवलोकन भी करेंगे तथा श्री राम जानकी का वंदन पूजन भी करेंगे तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अयोध्या में भव्य दीप उत्सव कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के शामिल होने से अयोध्या वासियों में गजब का उत्साह एवं प्रसन्नता का माहौल है.