फतुहा साकार करेगा देश का पहला “ई ग्राम स्वराज” का सपना, सभी 130 गाँव हुए इन्टरनेट से लैस
भारत सरकार की ई ग्राम स्वराज योजना के तहत पुरे देश के सभी गांव में सीएससी द्वारा ग्रामीण स्तर पर विभिन्न सेवाएं मुहैया कराने का कार्य जारी है. इस योजना के अंतर्गत सीएससी के द्वारा वाईफाई चौपाल के माध्यम से इंटरनेट सुविधा मुहैया करवाई जा रही है. फाइबर टू होम तकनीक द्वारा सीएससी ग्राम स्वराज योजना के अंतर्गत देश के कई ग्राम पंचायतों में इंटरनेट सुविधा प्रारंभ की गई है. भारत नेट केवल पंचायत के लिए है. हालाँकि CSC ने भारत नेट के माध्यम से हर गाँव को कवर करें के कार्य को प्राथमिकता दी है. CSC हर गाँव के हर घर में फाइबर कनेक्शन बढाने के पीएम मोदी के सपने को पूरा करने हेतु पायलट प्रोजेक्ट के तहत फतुहा प्रखंड में कार्य को अंतिम रूप दे रही है.
देखिये विडियो- 15 अगस्त को ऐतिहासिक लाल किले से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने “ई ग्राम स्वराज” के बारे में क्या कहा –
इस योजना के तहत हर घर को इन्टरनेट से जोड़ने की बात इस वर्ष भी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंद्रह 15 अगस्त को ये बातें लाल किला से कही थी. इस योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत में आने वाले सभी सरकारी परिसरों में निःशुल्क इंटरनेट सेवा प्रदान की जानी है.
सीएससी के सीईओ डॉ० दिनेश त्यागी ने इसे गाँवो के लिए क्रन्तिकारी परिवर्तन बताते हुए कहा कि इससे देश के गाँवो के अंतिम पायदान पर बैठा व्यक्ति भी देश दुनिया की खबरों के साथ-साथ देश और राज्य की सरकार से सीधा संवाद कर सकता है. प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा हर ग्राम पंचायत में वाईफाई सुविधा एंव इंटरनेट सुविधा पहुंचाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सीएससी पूरी तरह से तत्पर है. इसके लिए बिहार के फतुहा प्रखंड में पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दी है.
पटना के बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन इस परियोजना का स्वागत करते हुए कहते हैं कि भारत सरकार की ई ग्राम स्वराज योजना के तहत पुरे देश के सभी गांव में इंटरनेट सुविधा मुहैया करवाई जा रही है. इस क्रम में पटना साहिब के फतुहा प्रखंड में पायलट प्रोजेक्ट के तहत हर घर को इन्टरनेट से जोड़ने की योजना काबिले तारीफ है.
बीजेपी के केन्द्रीय नेता और विधान पार्षद संजय प्रकाश मयूख ने इसे ग्रामीणों के लिए तकनीक से जुड़ने का मौका बताते हुए देश के पीएम नरेन्द्र मोदी और सुचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद जी और सीएससी के सीईओ डॉ० दिनेश त्यागी जी को बिहारवासियों की तरफ से आभार प्रकट किया.
सीएससी वाई फाई चौपाल के सीओओ अभिषेक सिंह इस पूरी योजना की मोनिटरिंग कर रहे हैं. अभिषेक सिंह बताते हैं कि इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए बिहार के फतुहा को चुना गया. जहाँ इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गयी है. इसकी सफलता के लिए सीएससी की टीम लगी हुई है और हम बहुत जल्दी इसमें सफल होंगे.
सीएससी के बिहार राज्य प्रमुख संतोष तिवारी ने बताया सूचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के दिशा-निर्देश पर सीएससी बीएसएनएल और बीबीएनएल के साथ मिलकर लोगों को अपने ही ग्राम पंचायत में सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराएगी। ग्राम पंचायतों में आने वाले सभी सरकारी भवनों को एक साल तक फ्री इंटरनेट सेवा दी जाएगी.
इसी क्रम में बिहार के फतुहा प्रखंड में सीएससी वाईफाई चौपाल के द्वारा पायलट प्रोजेक्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है. श्री तिवारी ने बताया कि इस प्रखंड में लगभग एक हजार घरों में इन्टरनेट का फाइबर पहुंचा दिया गया है. इस योजना के तहत 130 ग्राम को कवर किया जा रहा है. फतुहा में इस योजना की निश्चित सफलता के बाद इसे पुरे बिहार में लागु किया जायेगा. इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत रोजगार सृजन की बात भी की जा रही है. श्री तिवारी ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में लोगों को की जागरुकता और सरकारी योजनाओं की जानकारी की के लिए कॉल सेंटर स्थापित किया जायेगा जहाँ प्रधान मंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान से प्रमाणित महिलाओं / लड़कियों को रोजगार प्रदान की जायेगी.