100 फीसदी टीकाकरण होने पर बोले पीएम मोदी, चैंपियन की तरह सामने आया हिमाचल प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 6 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों और कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लाभार्थियों से संवाद किया। स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज एक दिन में सवा करोड़ लोगों को टीका लगाकर विश्व रिकॉर्ड बना रहा है। जितने टीके भारत आज एक दिन में लगा रहा है, वो कई देशों की पूरी आबादी से भी ज्यादा है। ऐसे में मुझे खुशी है कि लाहौल स्पीति जैसा दुर्गम जिला हिमाचल में भी शत-प्रतिशत पहली डोज़ देने में अग्रणी रहा है। ये वो क्षेत्र हैं, जो अटल टनल बनने से पहले, महीनों-महीनों तक देश के बाकी हिस्से से कटा रहता था।

हिमाचल में 100 फीसदी टीकाकरण

जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां सभी को पहला कोरोना वैक्सीन लग चुका है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने आज एक प्रधानसेवक के नाते ही नहीं, बल्कि एक परिवार के सदस्य के नाते भी मुझे गर्व का अवसर दिया है। मैंने छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए हिमाचल को संघर्ष करते हुए देखा है और आज विकास की गाथा लिख रहे हिमाचल को भी देख रहा हूं। यह सब कुछ देवी देवताओं के आशीर्वाद से हिमाचल सरकार की कर्मकुशलता से और हिमाचल के जन जन की जागरूकता से संभव हो पाया है।

चैंपियन बनकर सामने आया है हिमाचल

हेल्थ वर्कर को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘100 वर्ष की सबसे बड़ी महामारी के विरुद्ध लड़ाई में हिमाचल प्रदेश, चैंपियन बनकर सामने आया है। हिमाचल भारत का पहला राज्य बना है, जिसने अपनी पूरी पात्र आबादी को कोरोना टीके की कम से कम एक डोज लगा दी है।”

ग्रामीण समाज कर रहा टीकाकरण को सशक्त

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचलवासियों ने किसी भी अफवाह को, किसी भी अपप्रचार को टिकने नहीं दिया। हिमाचल प्रदेश इस बात का प्रमाण है कि देश का ग्रामीण समाज किस प्रकार दुनिया के सबसे बड़े और सबसे तेज टीकाकरण अभियान को सशक्त कर रहा है। गांव-गांव इंटरनेट पहुंचने से हिमाचल की युवा प्रतिभाएं, वहां की संस्कृति को, पर्यटन की नई संभावनाओं को देश-विदेश तक पहुंचा पा रहे हैं।

राज्य सरकार का कार्य है प्रशंसनीय

राज्य सरकार के विषय में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल में हर प्रकार की मुश्किलें थी, जो टीकाकरण में बाधक सिद्ध हुईं। पहाड़ी प्रदेश होने के नाते यहां लॉजिस्टिक की दिक्कत रहती है, कोरोना टीके की स्टोरेज और ट्रांसपोर्टेशन की और भी दिक्कत होती है, लेकिन जयराम ठाकुर जी की सरकार ने जिस प्रकार की व्यवस्थाएं विकसित की, स्थितियों को संभाला है, वो प्रशंसनीय है।

हिमाचल प्रदेश में टीकाकरण

हिमाचल प्रदेश में सभी पात्र लोगों को टीका लगाया जा चुका है, ऐसा करने वाला हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बना है। राज्य में कुल 73,59,684 नागरिकों को टीका लगाया जा चुका है, जिसमें से 55,43,504 नागरिकों को पहली डोज, जबकि 18,16,180 नागरिकों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

साभार : NewsOnAir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *