बिहार पत्रिका / ब्यूरो रिपोर्ट
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार के लिए विभिन्न योजनाओं का शुभारम्भ किया। विधान सभी चुनाव पूर्व पीएम ने एक बार फिर बिहार को योजनाओं की सौगात सौंपी है। उन्होंने 14 हजार 287 करोड़ की लागत वाली योजनाओं का आज शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने आज ऑप्टिकल फाइबर के जरिए बिहार के गांव-गांव तक इंटरनेट योजना की भी शुरूआत की।
प्रधान मंत्री ने कहा कि यह योजना गाँव को आत्मनिर्भर करने मे अहम भूमिका अदा करेगा और हमारे राज्य के गाँवों की दशा और दिशा मे क्रांतिकारी परिवर्तन का साक्षी बनेगा। आज बिहार के सभी गाँवों मे एक विशेष उत्साह हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि कृषि बिल से किसानों को फायदा होगा। नये कानून के कांट्रेक्ट फार्मिंग से किसान लाभान्वित होंगे। बिहार की 89 प्रतिशत आबादी गांवो में निवास करती है और 76 फीसदी आबादी कृषि पर निर्भर है।
उन्होंने कहा कि हमारे देश में अब तक उपज और बिक्री की जो व्यवस्था चली जा रही थी उस कानून में दूसरे किसानों के हाथ-पांव बांधे हुए थे। इन कानूनों की आड़ में देश में ऐसे ताकतवर लोग पैदा हो गए थे जो किसानों की मजबूरी का फायदा उठा रहे थे। यह कब तक चलता रहता है और इसलिए इस व्यवस्था में बदलाव करना आवश्यक था और यह बदलाव हमारी सरकार ने करके दिखाया।
पीएम ने कहा कि नए कृषि सुधारों में देश के हर किसान को यह आजादी दी गयी है कि वह किसी को भी कहीं पर भी अपनी फसल अपनी फल सब्जियां अपनी शर्तों पर दे सकता है। अब उसे अपने क्षेत्र के मंडी के अलावा भी कई और विकल्प मिल गए हैं। किसानों को अगर मंडी में ज्यादा दाम मिलेगा तो वहां मंडी में जाकर अपने फसल बेचेंगे, यदि मंडी के अलावा और कहीं से ज्यादा पैसा मिलता है तो वह अपने फसल और फलों को वहां बेच सकते हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों को मिले इस आजादी के कई लाभ शुरू भी हो गए हैं। ऐसे प्रदेश जहां पर आलू बहुत होता है वहां से रिपोर्ट है कि जून-जुलाई के दौरान थोक खरीदारों ने किसानों को अधिक भाव देकर सीधे कोल्ड स्टोरेज से ही आलू खरीद लिया है। बाहर किसानों को भी मंडियों में दबाव आने के कारण और बाहर बड़ा ऊंचा मार्केट होने के कारण मंडी के लोगों को भी किसानों को ज्यादा दाम देना पड़ा।
पीएम मोदी ने कहा कि इसी तरह मध्य प्रदेश राजस्थान से वहां से भी रिपोर्ट मिली है कि वहां पर तेल मिलों ने किसानों को 30% ज्यादा देकर सरसों की खरीद की है।
कार्यक्रम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के लिए शुभारम्भ किये गए कार्यों के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि गांधी सेतु के समानांतर फोर लेन पुल का निर्माण होना है। पटना में रिंग रोड बनाने का फैसला हो चुका है और इसके लिए जमीन भी अधिग्रहित की जा चुकी है।
सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के सामने यह मांग भी रखी कि दिल्ली से गाजीपुर तक जो सड़क बनी है उसका बक्सर तक विस्तार होना चाहिए क्योंकि गाजीपुर से बक्सर मात्र 16-17 किलोमीटर दूर है। सीएम ने घर-घर फाइबर योजना के लिए पीएम मोदी को बधाई दिया और कृषि बिल को लेकर भी उनकी तारीफ की। नीतीश ने कहा कि राज्यसभा से कृषि बिल पास होने पर पीएम को बधाई देता हूं।
सुचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जब से सीएससी ने भारतनेट के जरिए देश भर के गांवों में इंटरनेट पहुंचाने का काम शुरू किया है, इन ग्रामीणों के जीवन में बड़े पैमाने पर होने वाले बदलाव आसानी से देखे जा सकते हैं। वीएलई दूर दराज गांवों में सीएससी वाईफाई चौपाल के जरिए ग्रामीणों को डिजिटल साक्षरता, टेली-मेडिसिन, सौर स्ट्रीट लाइट, कौशल प्रशिक्षण, बीमा, बैंकिंग सेवा और अन्य सभी सीएससी सेवाएं दे रहे हैं और ग्रामीणों के जीवन में बदलाव ला रहे हैं। इस नई कनेक्टिविटी का मतलब है कि पहली बार, देश के दूरदराज इलाकों में ग्रामीणों को शहरों में लोगों की तरह ही सुविधाएं उपलब्ध हैं। हम हर ग्रामीण की आंखों में, ईमानदार और सरल में एक रोशनी देख सकते हैं।
कार्यक्रम में बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केन्द्रीय मंत्री आर के सिंह, गिरिराज सिंह, वी के सिंह, राज्य सरकार के मंत्री नन्द किशोर यादव समेत कई मंत्री और अधिकारी उपस्थित थें।