PM मोदी मिस्र के सर्वोच्च राजकीय सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ से किए गए अलंकृत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिस्र के सर्वोच्च राजकीय सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ से अलंकृत किया गया है। पीएम मोदी को रविवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने काहिरा में इस सम्मान से अलंकृत किया। ज्ञात हो, पीएम मोदी मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर थे। वह अमेरिका की राजकीय यात्रा के बाद शनिवार को राजधानी काहिरा पहुंचे।

राजकीय यात्रा के आखिरी दिन रविवार को काहिरा में पीएम मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से मुलाकात की। इस दौरान कई द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने काहिरा स्थित हेलियोपोलिस वॉर मेमोरियल का दौरा किया। हेलियापोलिस वॉर मेमोरियल भारत के लिए काफी अहम है। प्रथम विश्व युद्ध में शहीद करीब चार हजार सैनिकों की वीरगाथा यहां दर्ज हैं। वहां पहुंचकर पीएम मोदी ने शहीदों को नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पीएम ने ऐतिहासिक अल-हाकिम मस्जिद का किया दौरा

महज इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने ऐतिहासिक अल-हाकिम मस्जिद का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से भी बात की। यह मस्जिद 13,560 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली हुई है। इसका जीर्णोद्धार बोहरा समुदाय ने कराया था।

24 नवंबर,1980 में यह नए रूप में लोगों के सामने आई। इसकी मरम्मत की जिम्मेदारी दाऊदी बोहरा समुदाय के 52वें धर्मगुरु सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन ने ली थी। इसमें कुल 27 महीने लगे। इस मस्जिद को ऐतिहासिक काहिरा के हिस्से के रूप में 1979 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल के रूप में शामिल किया था।

ये मुस्लिम देश भी कर चुके सर्वोच्च सम्मान से अलंकृत

– संयुक्त अरब अमीरात का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद अवॉर्ड’
– फलस्तीन का ‘द ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फलस्तीन अवॉर्ड’
– अफगानिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी आमिर अमानुल्लाह खान’।
– सऊदी अरब का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ अब्दुल अजीज अल सऊद’

9 साल में PM मोदी को मिले नागरिक सम्मान

– फिजी का ‘द कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर’
– पापुआ न्यू गिनी का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू’
– पलाऊ गणराज्य का ‘एबाकल’ पुरस्कार’
– भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्याल्प’
– अमेरिकी सरकार का ‘लीजन ऑफ मेरिट’
– बहरीन द्वारा ‘किंग हम्माद ऑर्डर ऑफ द रिनेसांस’
– मालदीव का ‘द ऑर्डर ऑफ द- डिस्टिंग्यूस्ड रूल ऑफ निशां इज्जुद्दीन’
– रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू’

Related posts

Leave a Comment