पटना। बिहार विधान परिषद में फसल बीमा योजना लागू कराने को लेकर भाजपा ने जमकर हंगामा किया और सदन से वॉकआउट किया। भाजपा नेता सुशील मोदी ने बिहार विधान परिषद में राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का मामला उठाया। मोदी ने कहा कि राज्य में फसल बीमा योजना अब तक लागू नहीं किया जा सका है सरकार के अधिकारियों का रवैया लापरवाही वाला है।
इस पर सरकार की ओर से जवाब नहीं आने की स्थिति में तमाम भाजपा सदस्य वेल में चले गए और नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा को देखते हुए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। इसके बाद भाजपा सदस्यों ने विधान परिषद के प्रवेश द्वार पर हंगामा किया और सरकार विरोधी नारे लगाए।
भाजपा नेता संजय मयूख ने कहा कि बीमा के लिए केंद्र 40% राशि राज्य को दे चुका है और 20% बीमा कंपनी देगी और बाकी की राशि राज्य सरकार को देना है। राज्य सरकार के अधिकारियों का रवैया अड़ियल है। सरकार इसे किसी भी सूरत में लागू करने के पक्ष में नहीं दिखती।