पटना। 17.09.2017
भाजपा व एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने 17 सितंबर (रविवार) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन सेवा-दिवस के रूप में मनाया। केंद्रीय मंत्री, प्रदेश के मंत्री, सांसद, विधायक और कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगाई व कूड़ा उठाया। पौधरोपण कर लोगों से स्वच्छ व स्वस्थ भारत बनाने में सहयोग देने की अपील की गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री को बधाई दी।
केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना के शेखपुरा के बिंद टोली मोहल्ले में स्वच्छता अभियान चलाया। केंद्रीय मंत्री ने खुद झाड़ू लगाई 0 कूड़ा उठाया। श्री प्रसाद ने कहा कि स्वच्छता अभियान को जन अभियान बनाकर देश को स्वच्छ बनाया जा सकता है।
लोजपा प्रमुख और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने चितकोहरा स्थित दलित बस्ती अंबेडकर चैक में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चैबे ने बाढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने सड़क पर झाड़ू लगाई। उन्होंने कहा कि देश में महात्मा गांधी के बाद नरेंद्र मोदी पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने साफ-सफाई और स्वच्छता को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कमलानेहरू, संदलपुर, कौशलनगर और पूर्वी लोहानीपुर में निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कमला नेहरू नगर में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय के साथ उपस्थित थे। शिविर में जांच के बाद लोगों को निश्शुल्क दवाइयां भी दी गई।
स्मारक के समीप नित्यानंद राय ने स्वच्छता अभियान चलाया। केन्द्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने नौबतपुर में स्वच्छता अभियान चलाया। पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने पटना सिटी के मंगल तालाब, कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने गया के रेलवे स्टेशन, विधायक अरुण कुमार समेत अन्य नेताओं ने अपने- अपने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया।
वहीं सुप्रसिद्ध संस्था ग्लोबल इंस्टीच्युट आॅफ इंफारमेशन टेक्नाॅलाॅजी के सीईओ मधुप मणि ने संस्था के फाउण्डेशन डे पर आयोजित एक समारोह में बोलते हुए कहा कि यह इत्तेफाक नहीं हो सकता कि हो सकता कि भगवानन विश्वकर्मा, प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और जीआईआईटी जैसे कर्मठ व्यक्ति या संस्था एक ही दिवस को प्रकट हुए। श्री मोदी के स्वच्छता दिवस का हवाला देते हुए मधुप मणि ने संपूर्ण भारत में फैली अपनी सैकड़ों शाखाओं से अपील की कि वे कम से कम अपनी-अपनी जीआईआईटी शाखा परिसर व ईर्दगिर्द के इलाको में संपूर्ण स्वच्छता की जिम्वारी लें।
Advertisement