थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही समारोह में शामिल हो सकेंगे लोग

पटना। गणतंत्र दिवस पर समारोह में शामिल होने वाले लोग बिना थर्मल स्क्रीनिंग के प्रवेश नहीं कर सकेंगे। डीएम डा चंद्रशेखर सिंह तथा एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बैठक के दौरान कहा कि गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान में सुरक्षा और कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पांच बेड का अस्थाई हॉस्पिटल बनाया जाएगा। साथ ही मैदान के चारों ओर 10 एंबुलेंस तैनात रहेंगी। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि गांधी मैदान में प्रवेश के पहले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के लिए दस टीमें तैनात करें। समारोह में कोरोना वॉरियर्स को बुलाने एवं सामाजिक दूरी के साथ बैठाने की व्यवस्था की जायेगी। करीब 75 कोरोना वॉरियर्स को बुलाया जायेगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में 8 झांकियों की प्रस्तुति की जाएगी। संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय एवं बैठक कर झांकी के कार्य की लगातार मानिटरिंग की जा रही है। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर परेड में शामिल होने वाले टुकडयि़ों का पूर्वाभ्यास 11 जनवरी से गांधी मैदान में शुरू है। परेड स्थल पर पूर्वाभ्यास के दौरान मेडिकल टीम , पेयजल, शौचालय की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। समारोह में विधि व्यवस्था संधारित रखने एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए गांधी मैदान परिसर तथा प्रवेश एवं निकासी द्वार पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट ए पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है। समारोह में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत थर्मल स्कैनिंग, मास्क का प्रयोग, सैनिटाइजर का प्रयोग, सोशल डिस्टेंस का पालन का ध्यान रखा जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सड़क पर वाहनों के आवागमन संबंधी एहतियाती उपाय करने तथा कार्यक्रम स्थल पर वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने गांधी मैदान एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में साफ सफ ाई , बैरिकेडिंग, शौचालय, पेयजल, विद्युत आपूर्ति की सुचारु व्यवस्था करने एवं परिसर में अतिथियों के बैठने की समुचित व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment