सीएम के बयान के बाद पवन वर्मा का जवाब, सुनिए क्या कहा जेडीयू नेता ने

जेडीयू नेता पवन वर्मा ने दिल्ली विधान सभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन पर सवाल उठाये थें।  उन्होंने अपने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि पुरे देश में CAA और NRC को लेकर बीजेपी का विरोध हो रहा है।  यहाँ तक की जेडीयू भी इसका विरोध कर रही है, बावजूद इसके दिल्ली चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन किया गया। पवन वर्मा के इस बयान के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि “जिनको जहां जाना है, वह जा सकता है।”  गुरुवार को सीएम ने मीडिया से बात करते हुए यह बयान दिया है। 

  • नीतीश के दो टुक
  • पवन वर्मा अभी भी हैं जवाब के इन्तजार में
  • जेडीयू में आर-पार

राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर पवन वर्मा ने भी जवाब दिया है।  जदयू नेता पवन वर्मा का कहना है कि वो अभी भी उस जवाब का इंतजार कर रहे हैं, जो चिट्ठी में उन्होंने पूछा है। आपको बताते चलें कि CAA के मसले पर पवन वर्मा लगातार विरोध करते हैं। 

नागरिकता संशोधन एक्ट के मुद्दे पर सरकार और विपक्ष में आर-पार की जंग तो चल ही रही है, साथ ही पार्टियों के अंदर भी अलग-अलग आवाजें सुनाई दे रही हैं।  जनता दल (यू) के पवन वर्मा की चिट्ठी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें भविष्य की योजनाओं के लिए शुभकामनाएं दीं।  लेकिन पवन वर्मा का कहना है कि अभी तक उन्हें उनकी चिट्ठी का जवाब नहीं मिला है, लेकिन शुभकामनाओं के लिए उनका धन्यवाद। 

नीतीश कुमार ने दिया था ये जवाब

गुरुवार को ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पवन वर्मा की चिट्ठी पर जवाब दिया था. नीतीश कुमार ने कहा था कि अगर किसी के पास बात करने के लिए कोई विषय है, तो वह पार्टी की बैठक में उठा सकते हैं. लेकिन अगर वह (पवन वर्मा) किसी दूसरी पार्टी में जाना हो तो जा सकते हैं, जो उनकी पसंद की पार्टी हो. उसके लिए उन्हें शुभकामनाएं.

चिट्ठी में पवन वर्मा ने क्या लिखा था?

नागरिकता संशोधन एक्ट के मसले पर विवाद के बीच पवन वर्मा ने पार्टी प्रमुख नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने लिखा था कि पार्टी को अपनी विचारधारा साफ करनी चाहिए क्योंकि पहले नीतीश BJP-RSS के विरोध की बात करते थे, लेकिन अब उन्हीं के साथ दिल्ली में गठबंधन कर रहे हैं. साथ ही पवन वर्मा ने राज्यसभा, लोकसभा में CAA के समर्थन पर सवाल खड़े किए थे.

विज्ञापन

Related posts

Leave a Comment