फर्स्ट शेड्यूल में पवन सिंह ने पूरी की फ़िल्म “मेरा भारत महान “की शूटिंग

भोजपुरी फिल्मों के गायकी की सिर मौर्य पावर स्टार पवन सिंह ने अपनी आने वाली मेगाबजट की बनने वाली देशभक्ति फ़िल्म”मेरा भारत महान”की शूटिंग बिगत एक महीनों से जौनपुर समेत लखनऊ के विभिन्न लोकेशनो कर रहे थे ।आज सफलता पूर्वक उन्होंने अपनी इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग पहली शेड्यूल में ही कम्प्लीट कर लिया है।वी प्रांजल फिल्म्स क्रियेशन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता सत्यजीत राय औऱ बिपुल राय है जबकि फ़िल्म के निर्देशक और डीओपी देवन्द्र तिवारी है।उल्लेखनीय यह है कि “मेरा भारत महान” फ़िल्म इस वर्ष की सबसे मेगा बजट वाली फिल्म बनी है जिसमे पवन सिंह के साथ रवि किशन भी दमदार रोल में नज़र आयेंगे।पिछले कई वर्षों से ध्वस्त पड़ी भोजपुरी बॉक्स ऑफिस इस फ़िल्म के जरिये फिर से ऊपर आ सकती है।भोजपुरी के ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने वाले पावर स्टार पवन सिंह का जादू इन लगातर देखने को मिल रहा है।हाल में ही उनका होली एलबम रिलीज किया था जो यूट्यूब पर रिलीज हुई सारे गाने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

वही इस फ़िल्म के निर्देशक देवेंद्र तिवारी कहते है कि मेरे लिए पवन सिंह काफी लक्की है उनके साथ निर्देशन की यह मेरी दूसरी फिल्म है।पहली फ़िल्म”मैंने उनको सजन चुन लिया” था जो भोजीबुड में एक नया मिशाल कायम की थी ,अब बारी इस फ़िल्म की है तो यह फ़िल्म ऑल रेड्डी बड़ी मेगा बजट वाली फिल्म है।जिसे दर्शक और भी पसंद करेंगे।फ़िल्म में एक बढ़कर एक गाने और दृश्य फ़िल्माये गये है जो किसी बॉलीवुड से कम नही है।देश भक्ति से ओतप्रोत वाली फिल्म में पवन सिंह डबल शेड्स में दिखाई देंगे वही रवि किशन अपने अभिनय से एक बार फिर से दर्शका दिल जीतने वाला है।फ़िल्म में भोजपुरी के तीन खूबसूरत अभिनेत्री अंजना सिंह ,मणि भट्टाचार्य और गरिमा परिहार भी चुनैती पूर्ण भूमिका में नज़र आयेंगी।कुल मिलाकर फ़िल्म पूरी तरह एंटरटेनमेंट बेस्ड फ़िल्म है।वही पवन सिंह कहते है कि यह फ़िल्म मेरे दिल काफी करीब क्योकि इस फ़िल्म के कंटेंट और थीम काफी अलग है।रविकिशन का मानना है यह फ़िल्म हर वर्ग के दर्शको पसंद आयेंगी,लीक से हटकर इस फ़िल्म का निर्माण बड़े लेवल से किया गया है।बरहाल फ़िल्म उन सबो के अलावा अवकाश यादव,संजीव सिद्धार्थ,कमला किशन,संतोष पहलवान,धामा वर्मा,संजय वर्मा,अनूप लोटा,संजीव मिश्रा,ज्योति कलश व अन्य है।गौरतबल यह है कि लंबे समय के बाद भोजपुरी दो बड़े सुपर स्टार एक साथ रुपहले पर्दे पर स्क्रिन शेयर करते नजर आना और दिलचस्प होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *