भोजपुरी भाषा की गरिमा और अस्तित्व को बचाने के लिए पवन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लगाई गुहार

कहा : गीत – संगीत से जातिवाद के बोये जाने वाले जहर पर अंकुश लगाने के लिए बनाएं कैबिनेट से कानून


भोजपुरी पावर स्टार सह भाजपा नेता पवन सिंह ने कुछ कलाकारों के द्वारा भोजपुरी गीत – संगीत के माध्यम से बढ़ रहे जातिवाद पर रोष व्यक्त किया और उन्होंने इस पर अंकुश लगाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाई है. पवन सिंह ने इस बात मुख्यमंत्री से इस मामले में कैबिनेट से कानून बनाने का आग्रह भी किया है और कहा है कि भोजपुरी भाषा की गरिमा और बिहार के अस्तित्व को बचाने के लिए यह बेहद जरुरी है.
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=563210588508290&id=100044580602945

पवन सिंह ने मुख्यमंत्री से ये आग्रह अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है – ‘बिहार की सभ्यता संस्कृति में भोजपुरी का बहुत ही बड़ा महत्व है. अब गीत-संगीत के माध्यम से जिस तरह जातिवाद का ज़हर बोया जा रहा है, उसपे  अंकुश लगना चाहिए. नहीं तो बिहार की प्रतिष्ठा न धार्मिक स्तर पर, न सामाजिक स्तर पर और न ही राजनैतिक स्तर पर बचाया जा सकता है. भोजपुरी भाषी कुछ कलाकारों की वजह से बिहार में जातिगत उन्माद न फैले इसके लिए आप आपसे आदर सहित अनुरोध है कि कैबिनेट के माध्यम से शीघ्र कोई ऐसा क़ानून बिहार में लाने की कृपा करें, जिससे भोजपुरी भाषा की गरिमा और बिहार के अस्तित्व को बचाया जा सके.

पवन सिंह के ये गुहार बीते कुछ समय में भोजपुरी संगीत जगत में आई जातिवादी संगीत को लेकर है, जिसमे एक दुसरे पर संगीत के माध्यम से छींटाकशी की जाती है. पवन सिंह ने इस घटना पर दुःख जाहिर किया और जब उन्हें लगा कि पानी सर के ऊपर ज रहा है, तब उन्होंने मुख्यमंत्री से इस पर कानून बना कर रोक लगाने का आग्रह किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *