जेडीयू नेता पवन वर्मा और प्रशांत किशोर को JDU ने पार्टी से निकल दिया है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पार्टी द्वारा जारी पत्र के मुताबिक दोनों नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
जदयू के प्रधान महासचिव के सी त्यागी की और से जारी पत्र में दोनों नेताओं को दल की प्राथमिक सदस्यता के साथ-साथ अन्य सभी जिम्मेवारियों से तत्काल प्रभाव से मुक्त करने की बात कही है.
गौरतलब है कि कल हीं प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री के लिए अपने ट्वीट में अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. पी के ने नीतीश कुमार ले लिए झूठा से लेकर नीच तक के शब्दों का प्रयोग किया था.
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि …….
“आप कितना गिर गये हैं कि मुझे क्यों और कैसे JDU में शामिल कराया इस पर झूठ बोल रहे हैं. ये आपकी ओछी हरकत है, जिससे आप ये साबित करना चाहते हैं कि मैं आपकी ही तरह का हूं.मुझे अपने रंग में रंगने की कोशिश न करें. और अगर आप सच बोल रहे हैं तो ये कौन भरोसा करेगा कि आपमें इतनी हिम्मत है कि आप उसकी बात नहीं सुनें जिसे अमित शाह ने आपके पास भेजा हो.”
इसी प्रकार पवन वर्मा ने भी CAA के मुद्दे पर नीतीश कुमार को मेल के जरिये एक पत्र लिखा था और मीडिया में उस सम्बन्ध में बयान दिया था जिसके बाद उनके और सीएम के बीच तल्खियाँ बढ़ गयी थी. अंततः मीडिया के माध्यम से दोनों ने अपनी अपनी बातें रखी थी. इसी के बाद कयास लगाये जा रहे थे कि पवन वर्मा भी अधिक दिनों तक दल में नहीं रह पाएंगे.
प्रशांत किशोर का आज का ट्वीट