पटनावासियों के सर चढ़ा फैशन का जलवा

IMG-20160831-WA0085IMG-20160831-WA0082

अनूप नारायण सिंह

पटना|इन दिनों राजधानी पटना में फैशन शो की धूम है इसी कड़ी में पटना वासिओ को फैशन के बूम से जोड़ने के लिये लली क्रिएसन ने फैशन का टशन नाम से एक श्रृंखला की सुरुआत की है पटना के राजा बाज़ार हक मार्किट में कंपनी का आउट लेट पर ग्राहकों को खाश कर महिलाओ और युवतियो को उनके ऊपर कैसा कपडा और डिज़ाइन शूट करेगा यह भी बतया जा रहा है इसी IMG-20160831-WA0089कड़ी में आज आज प्रेस वार्ता का आयोजन भी किया गया जहा दुबई से आई साधना सिंह ने पत्रकारों को अपने प्रोडक्ट और अवेरनेस प्रोग्राम के बारे में बताया| उन्होंने कहा की उनके महिलाओ और युवतियो के लिये बिहार की लोककलाओ व हस्तकला की खुशबु लिये डीजाईनर लहगा चुनी से लेकर पार्टीवीअर सूट उनके यहाँ मौजूद है. बिहार की मधुबनी पेंटिंग ,सिक्की कला ,कोहबर .भीती चित्र को साधना ने अपने यहाँ तयार महिला परिधानों में स्थान दिया है, पांच हज़ार से लेकर डेढ़ लाख तक के वस्त्र परिधान उनके यहाँ मौजूद है, बिहारीपन की खुशबू फैला रही साधना ने कहा की डीजाईनर कपडो के प्रति भी पटनाइट्स का क्रेज बढ़ा है, बिहार की महिलाओ और युवतियो के फैशन क्रेज़ को देखते हुए उन्होंने पटना में लली क्रिएसन का शो रूम खोला है| जहा युवा डीजाएनरो और उभरते मोडलो को भी ब्रेक मिल रहा है| पटना और बिहार का फैशन के प्रति रुझान पैदा करना और साथ ही साथ यहाँ के लोगो को स्वरोजगार देना उनकी प्राथमिकता है|

Related posts

Leave a Comment