पटना : नए साल के जश्न को खास बनाने के लिए होटल द एवीआर द्वारा संचालित गोला रोड, टी पॉइंट स्थित होटल द स्प्रिंग्स बाई एवीआर बॉलीवुड बैश – 2025 कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम में लोग डीजे की धुन और डांस ट्रूप के संग देर रात तक झूमेंगे। होटल के जनरल मैनेजर सूर्य कांत ने आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि इस साल की विदाई और नए साल के आगमन को लेकर हमारे होटल द्वारा पटनावासियों के लिए खास आयोजन किया गया है। बॉलीवुड बैश – 2025 कार्यक्रम में हाई वोल्टेज डांस और म्यूजिकल इवेंट का भरपूर तड़का लगेगा जिससे लोग अपने आप को झूमने से रोक नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में डीजे, लाइव सिंगिंग, डांस परफॉरमेंस, सेल्फी जोन, अनलिमिटेड मॉकटेल्स, गाला डिनर, केक कटिंग, कोल्ड फायर एंड क्रैकर्स, सरप्राइज अवार्ड्स सहित अन्य मनोरंजक कार्यक्रम शामिल हैं जो दर्शकों को लुभाने में कामयाब होंगे। जबकि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बॉलीवुड सिंगर व कंपोजर अनीता भट्ट और डांस इंडिया डांस सीजन 3 की विजेता राजस्मिता कर का परफॉरमेंस होगा। वहीं होटल के एफ एंड बी मैनेजर कुंदन कुमार ने कहा कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कपल के लिए 3299 रुपये और स्टैग के लिए 1699 रुपये की एंट्री फीस रखी गयी है। कार्यक्रम का आयोजन 31 दिसंबर को शाम 7 : 30 बजे से किया जाएगा। वहीं होटल के शेफ उमेश रॉय ने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत अतिथि विभिन्न प्रकार के वेज, नॉन – वेज व्यंजनों, अनलिमिटेड मॉकटेल्स, लाइव काउंटर्स सहित गाला डिनर का लुत्फ उठा सकेंगे।
बॉलीवुड सिंगर अनीता भट्ट और डीआईडी फेम राजस्मिता कर संग झूमेगा पटना
