पारसनाथ की रिपोर्ट
पटना जलजमाव के बाद पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी और सरकार की नींद उडा कर रख दी है. अपने द्वारा किये गए राहत कार्य के बाद पूर्व सासद पप्पु यादव पटना वासियों के दिलों में बस गए हैं.
सुबह से लेकर रात तक वो लगातार पटना के उन इलाकों में राहत कार्य कर रहे हैं जहाँ लोग जलजमाव में 7-8 दिन से फसे है.
उन्होंने “बिहार पत्रिका” से हुई खास बात चित में इसके लिए सालों से राज करने वाले को दोषी बताते हुए कहा कि बीजेपी नेता पटना वाले को बंधुआ मजदुर समझते हैं.
पप्पू यादव के इस कार्य से प्रभावित होकर लोग खुल कर उन्हे आर्थिक मदद के लिए भी उनके पास पहुँच रहे हैं. उन्होंने सरकार के साथ साथ सुशील मोदी और अरुण सिन्हा पर भी निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि विपक्ष समझता है कि मेरे कि मेरे वोटर नहीं हैं हम क्यों जाएँ और सत्ता पक्ष को कोई मतलब नहीं क्योंकि उन्हें पता है कि पटना के लोग उनके बंधुआ मजदुर हैं. पूर्व सांसद ने कहा कि आखिर कहाँ जायेंगे पटना के लोग. बीजेपी ने पटना के लोगों का इस्तेमाल किया है.
उन्होंने यहाँ तक कहा कि बीजेपी वाले पटना के लोगों को जानवर समझते हैं. वोट और सियासत के खेल में पीस रही है पटना की जनता. पप्पू यादव ने कहा कि पटना पर सियासत करने वाले को आत्म हत्या कर लेना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जलजमाव के बाद सबसे ज्यादा डर महामारी का है, अगर स्थिति संभाली नहीं गयी तो अनर्थ हो जायेगा.
आइये सुनते हैं पूर्व सांसद ने क्या कहा