पटना विवि समेत बिहार के सभी विश्‍वविद्यालयों में जन अधिकार छात्र परिषद ने दिया महाधरना

पटना विवि समेत बिहार के सभी विश्‍वविद्यालयों में जन अधिकार छात्र परिषद ने दिया महाधरना

पटना, 14 सितंबर 2019 : बिहार के तमाम विश्‍वविद्यालयों में शैक्षणिक माहौल बहाल करने में कोताही और शिक्षा के प्रति राज्‍य सरकार की उदासीनता के खिलाफ जन अधिकार छात्र परिषद ने आज राज्‍य के सभी विश्‍व विद्यालयों के समक्ष महाधरना का आयोजन किया, जिसमें राज्‍यभर से लाखों छात्र हुआ। पटना विश्‍वविद्यालय में छात्र परिषद के धरने का नेतृत्‍व प्रदेश अध्‍यक्ष गौतम आनंद ने किया, जबकि पाटलिपुत्रा विश्‍वविद्यालय में प्रदेश उपाध्‍यक्ष प्रभात कुमार ने किया। इस दौरान छात्र नेताओं ने विवि में सुविधाएं बढ़ाने और शैक्षणिक माहौल कायम करने को लेकर जमकर नारेबाजी भी की। बाद में छात्रों ने विवि प्रशासन से मिलकर अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।

वहीं, पत्रकारों से वार्ता में छात्र नेताओं ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के सभी विवि में शैक्षणिक सत्र सुचारू ढंग से चलाने के लिए पहले शिक्षक और कर्मचारियों के रिक्त पदों को अभिलंब भरा जाय। साथ ही सभी विभाग और छात्रावासों में पुस्तकालय, सभी कॉलेजों में डिजिटल क्लास, विश्वविद्यालयों में छात्र बसों और सभी कॉलेजों में पीटीआई की अविलंब बहाली की व्‍यवस्‍था कराई जाये। इसके अलावा पीजी छात्रावास के आवंटन में व्याप्त व्यापक धांधली की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और विश्वविद्यालय के सभी विभागों और छात्रावासों में स्वच्छ पेयजल के अविलंब व्यवस्था कराई जाय।

उन्‍होंने कहा कि छात्रसंघ कोष में व्यापक पैमाने पर धांधली की उच्चस्तरीय जांच, प्रदेश के सभी जर्जर छात्रावासों की अविलंब मरम्मत और पटना विवि के वाणिज्य महाविद्यालय के कॉमन रूम को अभिलंब खोला जाय। उन्‍होंने कहा कि पटना विश्वविद्यालय के सभी छात्रावासों में नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर मेष की सुविधा कराई जाए और सभी विवि में प्लेसमेंट सेल एवं जेंडर सेल स्थापित करना भी अति आवश्‍यक है, जिसकी मांग जन अधिकार छात्र परिषद पुरजोर तरीके से करती है।

जन अधिकार छात्र परिषद के इस महाधरना का पटना विवि में अध्‍यक्षता विश्‍वविद्यालय अध्‍यक्ष पिंटू कुमार ने की और राजेश रंजन पप्‍पू, गौतम आंनद, आज़ाद चांद, मनीष कुमार, शशांक कुमार मोनू, रौशन शर्मा, राहुल रुद्र, पिंटू कुमार, शौकत अली, नीरज कुमार, आदित्य मिश्रा, लालू कुमार, कुमैल रज़ा कादरी, प्रेम कुमार, रमाकांत पांडे, कुंदन कुमार, संजीत कुमार के साथ सैंकड़ो लोग उपस्थित थे। वहीं, पाटलिपुत्रा विवि में महाधरना की अध्‍यक्षता आलोक सिन्‍हा ने की और आलोक सिंह, प्रभात कुमार, प्रकाश कुमार, रमेश राम, जितेंद्र कुमार, विकास बंसी, शनि यादव, विराट विकी, बबलू यादव, दिवाकर कुमार, रौशन यादव के साथ सैंकड़ों साथी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment