मगध महिला कॉलेज में आज ६८ वाँ सैनेटरी पैड वेण्डिंग मशीन गौरव राय के द्वारा लगवाया गया। इसका उद्घाटन मगध महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर नमिता कुमारी जी के हाथों किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर सुहेली मेहता, पुष्पांजलि खरे, पुस्पलता कुमारी, अर्चना, ख़ुशबू, सुजाता प्रसाद, अमृता प्रसाद और कॉलेज के प्रोफ़ेसर उपस्थित थे।
छात्राएँ पाँच का एक सिक्का डाल बिना किसी झिझक के अपने लिए एक पैड निकल सकती है।आक्सिजन मैन के नाम से जाने वाले गौरव राय में बताया की ये मेरा मिशन है और क़रीब ७५० स्कूल और कॉलेज में लगाने का है मिशन कठिन है लेकिन असंभव नहीं है। आज साफ़ सफ़ाई के अभाव में लोग गंदे कपड़े का उपयोग करते है जो कैन्सर का बहुत बड़ा कारण है।