पटना: नए वर्ष के साथ एक नई पहल “पटना साहिब सम्मान 2021” से अब हर क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को हर वर्ष सम्मानित किया जायेगा. इसी क्रम में शनिवार को गुरहट्टा स्थित शुभ सगुन उत्सव हॉल में “पटना साहिब सम्मान समारोह 2021” का आयोजन किया गया. समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के अति विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया गया. “पटना साहिब सम्मान 2021” से प्रशासनिक, पत्रकारिता एवम सामाजिक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने एवम बेहतर ढंग से निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले लोगों को अलंकृत किया गया. सम्मानित किये गए लोगों को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की तस्वीर पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलित किया गया. समारोह में कुल 28 लोगों को सम्मानित किया गया.
मंच संचालन चंद्र प्रकाश तारा ने एवं धन्यबाद ज्ञापन रॉबिन राज ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम के आयोजक राकेश कुमार यादव किया. समारोह के सह संयोजक हरजीत सिंह एवं अन्य सदस्यों ने आगत अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर किया.
कार्यक्रम के संयोजक ने कहा-
समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के संयोजक राकेश कुमार यादव ने सम्मानित होने वाले लोगों का आह्वान किया कि वह इसी तरह सेवा के कार्यों से जुड़कर लोगों की मदद करने में आगे बढ़ते रहे. आगे भी इस तरह के आयोजन होने चाहिए, जिससे बेहतर कार्य करने वाले लोगों का मनोबल ऊंचा हो सके. उन्होंने कहा कि सामाजिक सारोकार से जुड़े लोगों के लिए हमारी संस्थान प्रति वर्ष यह सम्मान समारोह आयोजित करेगी.
इन लोगों को मिला सम्मान-
सम्मानित होने वाले में स्थानीय प्रशासन से चौक थाना प्रभारी गौरी शंकर गुप्ता, खाजेकलां थाना प्रभारी रंजीत कुमार ठाकुर, एडिशनल एसएचओ कृष्णा कुमार, सहायक निरीक्षक सुदेश्वर पासवान थे.
समाजिक क्षेत्रों से चाइल्ड स्पेसिलिस्ट डॉ० साह अद्वैत कृष्णा, पंजाब एंड सिंध बैंक की मैनेजर नूतन कुमारी, अध्यक्ष युवा संगठन जैकी यादव, प्रो० एसोसिएट UGC Women’s Studies Centre डॉ० राकेश रंजन, गौ सेवा के योगदान में संजीव कुमार मिश्रा, राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग सेना पंकज कुमार, मानस कपूर, अध्यक्ष टीम सेवा हसन अली, अध्यक्ष- उत्कृष्ट भारत फाउंडेशन नवनीत सिंह, विकाश मेहता, विकाश मेहता, रोहित महतो- My Homes India, कौटल्य कुमार- अधिवक्ता एवम बलराम कुमार थे.
पत्रकारिता क्षेत्र से अनिल कुमार- दैनिक जागरण, अंजनी मिश्रा- हिंदुस्तान, शम्भू राज- न्यूज़ क्राइम 24, मधुप मणि “पिक्कू” बिहार पत्रिका, सचिन कुमार, आज, स्वाति तुलस्यान- न्यूज़ क्राइम 24 शामिल थे।