स्वच्छ सर्वेक्षण में ४४ वें पायदान पर पटना,गंगा टाउन श्रेणी में तीसरा स्थान

पटना। स्वच्छता से जुड़े विश्व के सबसे बड़े सर्वे स्वच्छ सर्वेक्षण के छठे संस्करण स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में पटना ने सभी घटकों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सभी श्रेणियों में उच्च स्थान प्राप्त किया है। 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों की लिस्ट में जहां पटना को कुल 2739.92 अंक के साथ 44वीं रैंक मिली है वहीं गंगा टाउन श्रेणी में बड़ी छलांग लगाते हुए 97 शहरों की लिस्ट में पटना तीसरे स्थान पर काबिज हो चुका है।

विदित है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में पटना को 10 लाख आबादी वाले शहरों की लिस्ट में 1552.11 अंकों के साथ 47वां स्थान मिला था वहीं गंगा टाउन की श्रेणी में 37.12 अंकों के साथ पटना 32वें रैंक पर था। स्वच्छ सर्वेक्षण के तीन घटकों में पटना को सबसे ज्यादा अंक सिटीजन व्यॉस में मिला है।

स्वच्छता कार्यों में जनता की सहभागिता एवं फीडबैक के आधार पर हुई गणना में पटना को कुल 1341 अंक प्राप्त हुए हैं। कुल 4320 शहरों को सिटीजन व्यॉस पिलर में मिले अंकों की फेहरिस्त में पटना 174वें पायदान पर है। सर्वेक्षण के दौरान बिहार राज्य से कुल 4 लाख 77 हजार 849 लोगों ने अपने अपने निकायों की स्वच्छता पर हुई पोलिंग में भाग लिया जिसमें पटनावासी अव्वल रहे।

पटना के कुल 2 लाख 1 हजार 662 लोगों ने स्वच्छता पर हुए ऑनलाइन पोलिंग में भाग लिया। पटना नगर निगम ने सबसे बेहतर प्रदर्शन सर्विस लेवल प्रोग्रेस घटक में किया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में पटना को जहां कुल 1098 अंक प्राप्त हुए वहीं स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में इस श्रेणी में पटना को 105ण्16 अंक मिले थे।

सर्विस लेवल प्रोग्रेस पिलर के अंतर्गत कचरा उठाव, ठोस अपशिष्ट एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के आधार पर मूल्यांकन किया गया। वर्तमान में पटना नगर निगम द्वारा वर्तमान में सौ फीसदी वार्डों से कचरा उठाव किया जा रहा है। इस श्रेणी में पटना को अधिकतम अंक मिले।

वहीं कचरा पृथक्करण एवं प्रोसेसिंग हेतु आवश्यक आधारभूत संरचनाओं की कमी की वजह से पटना नगर निगम को कम अंक प्राप्त हुए। शत प्रतिशत वार्डों में कचरा पृथक्करण का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए पटना नगर निगम द्वारा आम जनता को बीच सूखा कचरा एवं गीला कचरा अलग अलग संग्रह करने हेतु जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है वहीं निकाय स्तर से विभिन्न स्थानों पर कम्पोस्टिंग पिट बनाए जा रहे हैं। साथ ही डंपिंग यार्ड में ट्रॉमेल मशीन के माध्यम से ठोस अपशिष्ट को अलग अलग श्रेणी में छांटकर उनका निष्पादन किया जा रहा है एव प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य किया जा रहा है।

पटना नगर निगम द्वारा सभी उपलब्ध संसाधनों का उत्कृष्ट दोहन कर सीमित संसाधनों में स्वच्छता व्यवस्था हेतु कार्य किया जा रहा है। वहीं अपशिष्ट प्रबंधन को सुदृढ़ करने हेतु नगर विकास एवं आवास विभागए बिहार सरकार द्वारा वेस्ट टू एनर्जी बायोमीथेनेशन एवं कम्पोस्टिंग हेतु वृहद योजना पर कार्य किया जा रहा है।

सर्टिफिकेशन की श्रेणी में पिछले सर्वेक्षण में पटना को शून्य अंक मिले वहीं इस वर्ष पटना नगर निगम को सर्टिफिकेशन में 300 अंक मिले हैं।

देशभर में पटना के 44 वें रैंक आने पर महापौर सीता साहू एवं नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने सहयोग देने के लिए राजधानीवासियों को बधाई दी है।

Related posts

Leave a Comment