महिलाओं की रक्षा एवं सम्मान के लिए दौड़ा पटना

पटना : महिला उत्थान के प्रति जागरूकता के लिए रविवार को नवप्रज्ञात स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन की शुरुआत नवप्रज्ञात स्पोर्ट्स एसोसिएशन की प्रबंध निदेशक राखी कुमारी के द्वारा झंडा दिखाकर किया गया।

यह दौड़ गाँधी मैदान ए एन सिन्हा इंस्टिट्यूट से शुरू होकर इको पार्क फिर इको पार्क से राउंड ट्रिप लेते हुए गाँधी मैदान ए एन सिन्हा इंस्टिट्यूट तक कुल 11 किलोमीटर की रही। खुद से पूछें संस्था एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित इस मैराथन में करीब 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रथम रविरंजन कुमार (32 मिनट), द्वितीय संतोष कुमार महतो (35 मिनट) एवं तृतीय अथर्व आनंद (36 मिनट) जबकि महिला वर्ग में प्रथम अन्विता वर्मा (42 मिनट), द्वितीय मनीषा कुमारी (51 मिनट) एवं तृतीय आयुषी वर्मा (53 मिनट) में विजेता घोषित किये गए। इस अवसर पर खुद से पूछें संस्था के संयोजक तन्मय मिश्रा एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के विपणन अधिकारी श्याम चंद्र मिश्रा के साथ – साथ सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। इस प्रतियोगिता के आयोजन में स्थानीय प्रसाशन का सहयोग भी काफी सराहनीय रहा।

Related posts

Leave a Comment