पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शराब की बड़ी खेप बरामद!

पालीगंज: शराबबंदी वाले राज्य में पटना पुलिस को शराब के मामले बड़ी सफलता हाथ लगी है,जहाँ एक मकान से 15 लाख रुपये की शराब जब्त की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डॉ.कलाम चौक के बगल में स्थित रानीतालब रोड में एक मकान से पुलिस ने अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप 87 कार्टून
बरामद की।हालांकि धंधेबाज मौका देख फरार होने में सफल रहा।मकान डब्ल्यू सिंह भूमिहार उर्फ विकास कुमार पिता जलेश्वर सिंह का बताया जाता है।अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप सूचना मिलते ही एसडीपीओ मो. तनवीर अहमद के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सुनील कुमार दलबल के साथ मकान को घेर लिया और मकान के एक-एक कमरे की तलाशी शुरू की जहाँ मकान की एक कमरे से बड़ी संख्या में अंग्रेजी शराब की कार्टून मिला।जब जांच के गई तो उसमे अंग्रेजी शराब की 87 कार्टून बरामद की जिसमें चार हजार अंग्रेजी शराब एवं आठ हजार लीटर व्हिस्की थी.

बरामद शराब की कीमत लगभग पंद्रह लाख रुपय बताई जाती है। घटना की पुस्टि करते हुऐ एसडीपीओ तनवीर अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधर पर डब्ल्यू सिंह उर्फ विकाश कुमार के मकान में छापेमारी की गई थी।जहाँ से 87 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *