पटना नगर निगम ने तैयार की दुर्गापूजा की रणनीति

पटना। दुर्गा पूजा एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए इस बार पटना नगर निगम की ओर से विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा । दुर्गा पूजा के दौरान पटनावासी ना सिर्फ मेला एवं पंडाल का दर्शन करेंगे बल्कि विभिन्न आकर्षक तरीके से स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए जागरूक कराने का काम पटना नगर निगम द्वारा किया जाएगा।

नगर आयुक्त द्वारा मंगलवार को सभी अंचल एवं आईइसी टीम द्वारा विशेष बैठक का आयोजन किया गया। पटना नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए समय समय पर कई तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में पटना को बेहतर स्थान दिलाने के लिए इस बार दुर्गा पूजा में भी स्वच्छता की थीम आयोजित की जा रही है। पूजा पंडालों के साथ पटना नगर निगम द्वारा समन्वय कर शहर वासियों को स्वच्छता संदेश दिए जाएंगे।

पटना नगर निगम सभी पूजा पंडालों में एक स्वच्छता कॉर्नर का निर्माण किया जाएगा। जहां स्वच्छता कलश होगा जो वेस्ट को कम्पोस्ट करेगा। इसके साथ ही सभी पंडालों में स्वच्छता दीप भी प्रज्वलित होगा जहां शहरवासियों को स्वच्छता के लिए संकल्प दिलाएंगे। अंचल द्वारा पंडाल की जगह एक क्षमता को देखते हुए एक कॉर्नर निर्धारित किया जाएगा। पटना नगर निगम द्वारा गाडिय़ों की ब्रांडिंग कर अलग से पूजा के कचरे का कलेक्शन और निष्पादन होगा। इसके साथ ही ईको फ्रेंडली पंडाल, प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने एवं पूजा पंडालों में विशेष सफ ाई व्यवस्था, सेल्फ ी कॉर्नर के साथ इस बार विसर्जन के लिए भी ईको फ्रेंडली सिस्टम अपनाने के लिए सभी अंचलों को निर्देश दिया गया।

जिससे पूजा के दौरान एवं उसके बाद भी शहर स्वच्छ बना रहे। बैठक के दौरान आईईसी टीम द्वारा पूजा पंडालों में विशेष जागरूकता अभियान के लिए प्रेजेंटेशन के माध्यम से कई महत्वपूर्ण बिंदु दर्शाए गए जिस पर नगर आयुक्त ने अपना सुझाव दिया। नगर आयुक्त द्वारा सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि उनके अंचल में जो भी पूजा पंडाल आते हैं वहां विशेष सफ ाई व्यवस्था एवं स्वच्छता संदेश के लिए पूजा समितियों के साथ बैठक करें एवं तैयारियां सुनिश्चित करवाएं। बैठक में अपर नगर आयुक्त, सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी एवं पटना नगर निगम की टीम उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *