पटना। डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पटना नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी वार्डों को मिशन मोड में शत प्रतिशत टीकाकृत करने हेतु सीएस, डीआईओ, सभी ईओ, सभी एमओआइसी सहित कई अधिकारियों के साथ जूम के माध्यम से बैठक की। पटना नगर निगम अंतर्गत 75 वार्ड हैं जहां अभी 40 टीम द्वारा टीकाकरण का कार्य सतत एवं सुचारू रूप से संचालित है। डीएम ने टीम गठित कर 1 सप्ताह के अंदर 31 जुलाई तक मिशन मोड में पटना नगर निगम क्षेत्र के सभी 75 वार्ड को शत प्रतिशत टीकाकृत करने की योजना अविलंब तैयार करने तथा विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। इसके लिए सभी कार्यपालक पदाधिकारी एवं वार्ड पार्षद, वार्ड के लोगों के बीच जागरूकता पैदा करेंगे। इस रणनीति के तहत जिलाधिकारी द्वारा आज सभी कार्यपालक पदाधिकारी एवं वार्ड पार्षद के साथ बैठक की जाएगी।
पटना नगर निगम क्षेत्र को टीकाकरण से शत प्रतिशत आच्छादित करने के उपरांत दानापुर एवं फुलवारी शरीफ नगर निकाय के छूटे हुए लोगों को टीकाकृत कर इन्हें भी टीकाकरण से शत प्रतिशत आच्छादित कर दिया जाएगा। दानापुर नगर परिषद अंतर्गत 40 वार्ड एवं फु लवारी शरीफ नगर परिषद अंतर्गत 28 वार्ड हैं। बैठक में अपर समाहर्ता जनरल विनायक मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ विभा सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एस पी विनायक, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी जूम से जुड़े थे।
पटना से श्वेता की रिपोर्ट