पटना। पटना नगर निगम मुख्यालय में शुक्रवार को कैंटीन का उद्घाटन किया गया। महापौर सीता साहू एवं नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा द्वारा कैंटीन का शुभारंभ किया गया। दीदी की रसोई द्वारा संचालित इस कैंटीन में 10 महिलाओं की टीम लजीज व्यंजनों का निर्माण कर जीविकोपार्जन करेंगी। पटना नगर निगम मुख्यालय में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्टï्रीय शहरी आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा तैयार रसोई में कम मूल्य पर लजीज व्यंजन उपलब्ध करवाया जाएगा। महापौर सीता साहू ने कहा कि इस योजना का शुभारंभ होने से एक तरफ जहां नगर निगम कर्मियों को सुविधा होगी। वहीं महिलाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान किया जाएगा। नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कहा कि अंचल कार्यालयों में जगह उपलब्ध होने पर वहां भी दीदी की रसोई का संचालन सुनिश्चित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान माननीय डिप्टी मेयर रजनी देवी, उप नगर आयुक्त अभिषेक आनंद, उप नगर आयुक्त राकेश झा एवं कई गणमान्य माननीय पार्षद एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
श्वेता / पटना