पटना। पटना नगर निगम द्वारा दुकानदारों से कचरे की रकम वसूली किये जाने के विरोध में राजाबाजार के दुकानदारों ने मोर्चा खोल दिया है। संस्कृत विद्यापीठ में निगम के खिलाफ एक रणनीति बनाने के लिए सैकड़ों दुकानदार शामिल हुए। दुकानदारों ने कहा कि कोरोनाकाल में वे खुद ही काफी परेशान है इसके बावजूद सरकार द्वारा व्यापारियों को किसी तरह राहत नहीं देकर टैक्स की वसूली की जा रही है। अब दुकानदारों के सामने भूखमरी की समस्या आ गयी है। पटना नगर निगम में व्यापारियों से कचरे के पैसे वसूले जाने का दुकानदारों ने कड़ा विरोध करते हुए कहा कि यह दुकानदारों पर दोहरी मार होगी। बैठक में व्यापारिक संघ के पंकज कुमार सिंह, रवि शंकर, ललन सिंह सहित दर्जनों व्यापारियों ने अपने विचार रखें।
पटना से श्वेता की रिपोर्ट