पटना :-आज से अगले 10 दिनों तक मास्क चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत पटना जिला प्रशासन ने आज से सख्ती बढ़ा दी है। आज चेकिंग अभियान के पहले दिन पटना की सड़कों पर डीएम और एसएसपी खुद सड़कों पर और दुकानों में औचक निरिक्षण करने पहुंचे, जहां कई लोग बिना मास्क के दिखे। जो भी मास्क नहीं पहना था उसको 50 रुपये का फाइन देना पड़ा और बदले में उन्हें एक मास्क दिया गया। डीएम और एसएसपी के सड़कों पर उतरने की खबर मिलते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जो भी दुकानदार बिना मास्क के पाए जाएंगे उनसे भी फाइन लिया जाएगा और दुकानें तीन दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा।