महज एक रात की बारिश में ये हाल, आगे देखिये क्या होगा कंकड़बाग का हाल, सोया है निगम तो सोयी है सरकार

जून महीने की हल्की बारिश ने इस बार फिर कंकड़बाग के लोगों को चेतावनी देने का काम शुरू कर दिया है। महज एक रात की बरसात का आलम यह है कि अशोक नगर से न्यू बायपास को मिलाने वाली मुख्य सड़क डूब गयी।

जहाँ एक ओर जलजमाव की समाप्ति को लेकर बन रहे नाले का भविष्य अधर में है वहीँ दूसरी ओर बरसात भी सर पर है। स्थानीय विधायक, नगर निगम, वार्ड पार्षद, सामाजिक संगठन सब अपनी अपनी बात मनवाने को अडिग हैं. ऐसे में जलजमाव का स्थाई समाधान निकलना इस साल भी संभव नहीं लग रहा है।

इस बीच जलजमाव की समस्या के स्थायी समाधान एवं स्थानीय विधायक अरुण कुमार सिन्हा के संरक्षण में पटना नगर निगम के अभियंताओ द्वारा गलत योजना को चालू कर नाला निर्माण कराने के विरूद्ध सलम विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक अरुण सिन्हा का पुतला दहन किया और प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की।

स्थानीय लोगों की बात माने तो यदि नाले का निर्माण सही तरीके से और जल्दी नहीं किया गया तो इस इलाके लोग इस बार फिर नारकीय जीवन जीने को मजबूर होंगे।

देखें विडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *