पटना जंक्शन पर 15 अगस्त तक चलेगा सघन जांच अभियान

पटना। 15 अगस्त पर सुरक्षा को लेकर बिहार के रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बीच पटना जंक्शन पर जीआरपी के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया है जो 15 अगस्त तक जारी रहेगा। दरभंगा पार्सल ब्लास्ट के बाद रेलवे अतिरिक्त सावधानी बरत रहा है। रेल एसपी ने विशेष अलर्ट जारी किया है। दरभंगा पार्सल ब्लास्ट के बाद रेल एसपी विकास वर्मन की ओर से पटना जंक्शन, दानापुर, पाटलिपुत्र, पटना साहिब समेत अन्य स्टेशनों पर जीआरपी को चौबीसों घंटे चौकन्ना रहने का निर्देश दिया गया है।

साथ ही आने जाने वाली ट्रेनों, प्लेटफ ार्मों, पार्सल घर, सरकुलेटिंग एरिया, टिकट काउंटर, वेटिंग हाल सहित अन्य संवेदनशील जगहों की जांच और यात्रियों की तलाशी लेने का भी कड़ा निर्देश दिया गया है। पटना जंक्शन जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि सतर्कता के लिहाज से रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आने जाने वाली सभी ट्रेनों की नियमित रूप से जांच की जा रही है। इस कड़ी में यात्रियों की तलाशी व उनके लगेज की भी जांच की जा रही है। रेलवे ट्रैक की भी जांच शुरू कर दी गई है। संदिग्ध यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। यदि कोई बिना टिकट या अनाधिकृत रूप से घूमते पाया गया तो उसके खिलाफ  केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

श्वेता / पटना

Related posts

Leave a Comment