पटना जंक्शन नहीं पहुंच पाई कई ट्रेनें

पटना जंक्शन नहीं पहुंच पाई कई ट्रेनें गंगा दामोदर भी रद्द

पटना बिहार पत्रिका आफत भरी बारिश ने पटना में हर तरफ कोहराम मचा रखा है. आम जनजीवन पूरी तरह से बदहाल हो चुका है. लगातार हो रही बारिश की वजह से पटना जंक्शन पर जलजमाव हो गया. हर प्लेटफॉर्म की रेलवे ट्रैक बारिश के पानी में डूब गई है. इसका बड़ा असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा है

ट्रैक पर जमे पानी को निकाला नहीं जा सका है. इस वजह से पटना जंक्शन आने वाली कई ट्रेनों को पहले घंटों अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया. जब कई घंटे बीतने के बाद भी हालात नहीं बदले तो रेलवे प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया.

गंगा दामोदर एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है

इसके तहत शनिवार की रात पटना जंक्शन से खुल कर धनबाद जाने वाली 13330-गंगा दामोदर एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है. इसके अलावा अलग-अलग स्टेशनों पर रोकी गई ट्रेनों को वहीं से वापस करने का फैसला लिया गया है. शालीमार-दुरंतो एक्सप्रेस को गुलजारबाग स्टेशन पर ही रोक दिया गया था. अब ये ट्रेन रात को वहीं से वापस शालीमार के लिए खुलेगी.

इसी तरह कोलकाता एक्सप्रेस को बाढ़ में ही रोक दिया गया और फिर उसे निर्धारित समय पर वहीं से वापस कोलाकाता के लिए रवाना कर दिया गया. वहीं मालदा-पटना एक्सप्रेस का शॉर्ट टर्मिनेशन फतुहा स्टेशन पर हुआ. अब रात को वहीं से ये ट्रेन वापस मालदा के लिए रवाना हो जाएगी. बता दें कि भारी बारिश की वजह से पैसेंजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्टेशन पर पैसेंजर्स की काफी भीड़ देखने को मिल रही है.

देख लीजिए रद्द की गाड़ियों की सूची

(A) रद्द की गई गाड़ियां:-
1. दिनांक 28/09/19 को खुलने वाली गाड़ी सं.13330, गंगा दामोदर एक्सप्रेस

(B) आंशिक समापन / आंशिक परिचालन
1. दिनांक 28/09/19 को खुलने वाली गाड़ी सं.63264 का दानापुर में आंशिक समापन
2. दिनांक 28/09/19 को खुलने वाली गाड़ी सं.63213 का दानापुर में आंशिक समापन
3. दिनांक 28/09/19 को खुलने वाली गाड़ी सं.63283 का पाटलिपुत्र में आंशिक समापन एवं वहीं से गाड़ी सं.63280 बनकर खुलेगी.

4. दिनांक 28/09/19 को खुलने वाली गाड़ी सं.63211 का गुलजारबाग में आंशिक समापन एवं वहीं से दिनांक 29/09/19 को गाड़ी सं.63272 बनकर खुलेगी.
5. दिनांक 28/09/19 को खुलने वाली गाड़ी सं.63250 का परसा बाजार में आंशिक समापन एवं वहीं से गाड़ी सं. 63257 बनकर खुलेगी.
6. दिनांक 28/09/19 को खुलने वाली गाड़ी सं.63228 का दानापुर में आंशिक समापन एवं वहीं से गाड़ी सं. 63223 बनकर खुलेगी.
7. दिनांक 28/09/19 को खुलने वाली गाड़ी सं.13331 का पूर्व रेल में ही आंशिक समापन एवं वहीं से स्पेशल गाड़ी बनाकर धनबाद भेज दिया जाएगा.

8. दिनांक 27/09/19 को बिलासपुर से खुलने वाली गाड़ी सं.22843 का राजेंद्रनगर में आंशिक समापन एवं वहीं से दिनांक 28/09/19 को गाड़ी सं. 22844 बनकर खुलेगी.
9. दिनांक 27/09/19 को शालीमार से खुलने वाली गाड़ी सं.22213 का गुलजारबाग में आंशिक समापन एवं वहीं से दिनांक 28/09/19 को गाड़ी सं. 22214 बनकर खुलेगी.

10. दिनांक 27/09/19 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं.13131 का बाढ़ में आंशिक समापन एवं वहीं से दिनांक 28/09/19 को गाड़ी सं. 13132 बनकर खुलेगी.
11. दिनांक 27/09/19 को मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी सं.13415 का फतुहा में आंशिक समापन एवं वहीं से दिनांक 28/09/19 को गाड़ी सं.13416 बनकर खुलेगी

इन ट्रेनों का बदला गया रूट

(C) बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेनें
1. दिनांक 28/09/19 को खुलने वाली गाड़ी सं.13049 आसनसोल, प्रधानखंटा, गया, दीनदयाल उपाध्याय होकर जाएगी.
2. दिनांक 28/09/19 को खुलने वाली गाड़ी सं.15483 बरौनी-पटना-दानापुर की जगह सोनपुर-पाटलिपुत्र-दानापुर होकर चलेगी.
3. दिनांक 28/09/19 को खुलने वाली गाड़ी सं.12369 आसनसोल-झाझा-पटना के बदले प्रधानखंटा-गया-दीनदयाल उपाध्याय होकर चलेगी.
4. दिनांक 27/09/19 को खुलने वाली गाड़ी सं.13050 दीनदयाल उपाध्याय-पटना-झाझा के बदले दीनदयाल उपाध्याय-गया-प्रधानखंटा-आसनसोल होकर चलेगी.
5. दिनांक 28/09/19 को खुलने वाली गाड़ी सं.15484 पटना-बरौनी के बदले पाटलिपुत्र-सोनपुर-बरौनी होकर चलेगी।

साभार अमित जायसवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *