पटना ग्रीन हाउसिंग प्रा० लि० के तीसरे स्थापना दिवस पर कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित

पटना ग्रीन हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड के तीसरे स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी पटना के बोरिंग रोड स्थित संस्थान के कार्यालय परिसर में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया|

इससे पहले कंपनी के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार सिंह बबलू ने आगत अतिथियों गंगा बचाओ अभियान के प्रमुख विकास चंद्र गुड्डू बाबा, भाजपा नेता ओम कुमार सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेश कुमार सिंह, विश्व सनातन संसद के प्रमुख चिकित्सक डॉ विजय राज सिंह, राधे कृष्ण डेवलपर्स के संजय प्रताप सिंह, ज्योतिर्विद रूपेश पाठक, शुक्रिया वशिष्ठ के मुकेश कुमार सिंह, ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश झा शास्त्री को अंग वस्त्रम एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया|

आयोजित सम्मान समारोह में पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ विमल कारक, मुख्य आपात अधिकारी पीएमसीएच डॉक्टर अभिजीत सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक पीएमसीएच खुशबू कुमारी, पीएमसीएच की उपचारिका पूजा भगत, प्रधान अधिकारी कोरोना पीएमसीएच डॉक्टर पीएन झा, राष्ट्रीय बजरंग दल के दीपक सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता विवेक विश्वास, न्यूज़ 18 के अमित कुमार, के अमिताभ ओझा, सहारा समय के आशुतोष कुमार, जी बिहार झारखंड के अनुराग ठाकुर, हिंदुस्तान अखबार की सविता कुमारी, दैनिक जागरण के प्रशांत कुमार, दैनिक भास्कर के शशि सागर, प्रभात खबर से रविकेश उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार व प्रमुख अरनव मीडिया अनूप नारायण सिंह, समाजिक कार्यकर्ता सौरभ भारती पासवान, पीएमसीएच नीलम कुमारी, पीएमसीएच के सुरेंद्र प्रसाद, विभा कुमारी ,रवि रंजन जयसवाल ,अमित कुमार व कौशल कुमार को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया|

आयोजित कार्यक्रम में कंपनी के बीडीएम रवि कुमार को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया |
ज्ञातव्य है कि रवि गंभीर बीमारी से लड़कर पूर्ण स्वस्थ होकर वापस लौटे हैं | उनके इस लड़ाई में कंपनी ने सोशल कैंपेनिंग चलाकर एक अनूठी मिसाल कायम की थी .

इस अवसर पर कंपनी के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार सिंह बबलू ने कहा कि समाज के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले समाजिक योद्धा ही सही मायने में समाज के नायक हैं| ऐसे लोगों का सम्मान कर हमारी संस्थान खुद को गौरवांवित महसूस कर रही है| सामाजिक गतिविधियों में उनकी संस्थान काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है|
इस अवसर पर कोरोना के खिलाफ जन जागरूकता अभियान की भी शुरुआत की गई| उक्त समारोह में सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देश व सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया| इस समारोह में ओम सिंह, अभिषेक कुमार, रोहित झा, प्रियंका कुमारी, पूजा समेत कई लोग उपस्थित थे|

Related posts

Leave a Comment