पटना में स्कूल में पढ़ाई के समय को विद्यालय अपने अनुसार अब नियमित कर सकते हैं। समय के बदलाव का जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है।
आपको बताते चलें कि पूर्व में पटना जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों को 10.45 बजे तक चलाने का आदेश जिलाधिकारी की ओर से जारी किया गया था।
अपने आदेश में पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा है की मौसम में हुए सुधार को लेकर जिले के सभी विद्यालयों में 10.45 बजे तक की सीमा को खत्म कर दिया गया है।
बताते चलें की भीषण गर्मी और लू को देखते हुए पटना जिलाधिकारी ने 25 अप्रैल को सुबह के 10.45 बजे तक ही खोलने का आदेश दिया था। जिससे बच्चों को स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़े। हालाँकि डीएम के इस आदेश के कुछ दिन बाद स्कूलों में गर्मी की छुट्टी हो गयी थी। लेकिन अब सभी स्कूल खुल चुके हैं। डीएम के आदेश को 21 जून से लागू माना जायेगा।