पटना में दलित छात्रों पर लाठी चार्ज

FB_IMG_1470243259582FB_IMG_1470243267337पटना | प्रदर्शन के दौरान दलित छात्रों पर पटना पुलिस ने जमकर लाठियां चटकाई | गौरतलब है की प्रमोशन में आरक्षण और बिहार में एससी एसटी छात्रों के छात्रवृति में की गयी कटौती के खिलाफ राष्ट्रीय विद्यार्थी कल्याण संगठन द्वारा पटना के कारगिल चौक से विधान सभा मार्च निकाला गया जिसमें सैकड़ों की तादाद में सम्मिलित अम्बेडकर छात्रावास के छात्र अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद करते हुए जैसे ही जेपी गोलम्बर पहुंचे मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें आगे बढने से रोकने की कोशिश की जिसकों लेकर छात्र उग्र हो गए और पुलिस के साथ हाथापाई पर उतर आये | स्थिति बेकाबू होता देख ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए जमकर लाठियां चटकाई जिसमे कई छात्र चोटिल हो गए| पुलिस की चली लाठी के बाद घटना स्थल पर भगदड़ मच गयी और प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने दौड़ा-दौडाकर पीटा तब जाकर मामला शांत हुआ |

इधर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में अपना अधिकार मांगना जुर्म हो गया है। हक मांगने वालों पर भी लाठी बरसायी जा रही है। छात्रवृत्ति की कटौती के खिलाफ पटना में प्रदर्शन कर रहे दलित छात्रों पर पुलिस ने बर्बर करवायी की और उनकी जमकर धुनाई कर दी। पुलिस कार्रवाई की हम निंदा करते हैं और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं।

Related posts

Leave a Comment