पटना- कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने मंत्रियों से की ये अपील

बिहार में कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने दो बार लॉक डाउन लगाया। इस लॉक डाउन का फायदा बिहार में देखने को जरूर मिला है। इस बीच राज्य सरकार ने राज्य के मंत्रियों एवं विभिन्न जिलों के प्रभारी मंत्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपने जिलों का भ्रमण न करें।

राज्य में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने राज्य सरकार के सभी मंत्रियो के आप्त सचिव को पत्र लिखकर सरकार के निर्देशों के आलोक में अनुरोध किया है राज्य में कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों की अवधि के दौरान मंत्रीगण अपने जिलों का दौरा न करें। इससे राज्य सरकार द्वारा कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों के प्रभावित होने की संभावना है।

उन्होंने गृह विभाग के पत्रांक 2835, दिनांक 04.05.2021 तथा पत्रांक 2884, दिनांक 13.05.2021 का हवाला देते हुए कहा है की राज्य सरकार द्वारा उक्त महामारी के संक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से प्रसंगाधीन आदेशों के माध्यम से व्यक्तियोँ एवम वाहनों के आवागमन पर कड़े प्रतिबन्ध लगाये गए ।

इसीलिए उन्होंने सभी मंत्रीगण के आप्त सचिव से कहा है कि वे अपने स्तर से मंत्री महोदय से अनुरोध करे की प्रतिबन्ध की अवधि के दौरान राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं या कोरोना महामारी की स्तिथि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने हेतु अपने निर्वाचन क्षत्र या अपने प्रभार के जिलों का भ्रमण न करें। साथ ही उन्होंने ये भी कहा की जरुरत पड़ने पर वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा अपने निर्देश दें।

उक्त आशय में सभी मंत्रियों के सचिव को लिखे पत्र में बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए सरकार ने कई सारे सख्त प्रतिबंध लगा रखे हैं। इस बीच खबर मिल रही है कि कई योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु राज्य के मंत्री अपने क्षेत्र या प्रभार के क्षेत्र में लगतार दौरा कर रहे हैं जिसका कि आमजनों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है,अतः सभी मंत्री अपने क्षेत्रों में भ्रमण न करें।

ब्रज बिहारी प्रसाद, पटना

Related posts

Leave a Comment