पाटलिपुत्र वार्रीयर्स के योद्धाओं ने जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन के नेतृत्व में निराश्रित एवं भिखारियों को कराया भोजन

लॉकडाउन की कामयाबी ही हमें कोरोना के आपदा से बचाएगी: राजीव रंजन प्रसाद

ब्यूरो रिपोर्ट

पटना 17 अप्रैल 2020 : वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहे निराश्रित एवं भिखारियों को भयानक भूखमरी का सामना करना पड़ रहा है। मंदिरों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना के लॉक डाउन के वजह से सन्नाटा पसरा हुआ है। ऐसे स्थलों पर लोगों के नहीं आने जाने से वहां रहकर भीख मांगने वाले भिखमंगों के बीच भी भूखो मरने की नौबत आ गयी है। ऐसी स्थिति में पाटलिपुत्र वारियर्स के योद्धाओं ने जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद के नेतृत्व में पटना के विभिन्न क्षेत्रों में निराश्रित, बेसहारा एवं भिखारियों के बीच कच्चे राशन के साथ साथ भोजन पैकेट का वितरण जारी रखा।

श्री प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष सबीऊद्दिन अहमद के नेतृत्व में फ़क़ीरवाडा एवं दरियापुर, महमूद लेन में कच्चे राशन तथा पाटलिपुत्र नगर विकास समिति ने रितेश बबलू तथा भुट्टो खान, अभाकाम युवा संभाग के अध्यक्ष अभिषेक शंकर ने केशरी नगर, इंद्रपूरी, सेवा संघ के अध्यक्ष मुकेश यादव ने कच्ची तालाब एवं ब्रह्मस्थानी तथा मछली गली, राजा बाज़ार में  कंचन सिंह तथा एजाज़ अहमद ने राहत हेतु भोजन पैकेट वितरित किया।

श्री प्रसाद ने कहा कि लॉक डाउन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा लिए गए निर्णयों से समाज के सभी तबकों को लाभ पहुँच रहा है। राहत आपदा केंद्रों पर लोगों को भोजन कराए जाने एवं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनके एकाउंट में भी हज़ार रुपए भेजने के फ़ैसले से लोगों की कठिनाई कम होगी।

श्री प्रसाद ने लोगों से अपील की है कि जो जहाँ है, वहीं रहे। लॉकडाउन की शत प्रतिशत सफलता ही इस आपदा से हमारा बचाव कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *