पटना आया लाखों रुपए का पटाखा, रेल पुलिस के कब्जे में लीज धारक
इन्हें पटना जंक्शन पर उतारा जाना था. लेकिन पकड़े जाने के डर से वहां नहीं उतारा गया. इसके लिए गुलजारबाग स्टेशन को चुना गया. पटना जंक्शन से खुलने के बाद तूफान एक्सप्रेस का स्टॉपेज सीधे गुलजारबाग स्टेशन पर है. यह ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनल पर नहीं रूकती है. अवैध तरीके से लाए गए लाखों रुपए के पटाखा को उतारने के लिए रिसिवर भी गुलजारबगा स्टेशन पर पहले से मौजूद था. सुबह 11 बजकर 33 मिनट पर ये ट्रेन गुलजारबाग स्टेशन पहुंची।31 बंडल गुलजारबाग स्टेशन पर उतारे गए
सोर्स के अनुसार ट्रेन के लीज बोगी से एक-एक कर कुल 31 बंडल गुलजारबाग स्टेशन पर उतारे गए. जिसमें करीब 5 से 7 बंडल पटाखा है. इसके अलावा गुटखा और दवाई के भी बंडल उसमें शामिल हैं. जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. किसी तरह से इसकी जानकारी रेल पुलिस को हो गई. जिसके बाद से अब तक जांच चल रही है. रेल पुलिस की टीम ने लीज धारक उमेश कुमार और रिसिव करने आए शख्स को अपने कब्जे में ले लिया है।रेल डीएसपी पूनम केसरी और उनकी टीम पकड़े गए लीज धारक और रिसिवर से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पटाखा से भरे बंडलों को ट्रेन की लीज बोगी में किस स्टेशन पर लोड किया गया था? इसका अभी पता नहीं चल सका है. दूसरी तरफ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने भी स्पष्ट किया कि पटाखा या किसी भी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ को लाना या ले जाना पूरी तरह से बैन है. इस पूरे मामले की जांच होगी. इस मामले में जो कोई भी दोषी होगा, जांच के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही लीज धारक का लाइसेंस भी कैंसिल कराया जाएगा.।साभार अमित जायसवाल