पटना :- कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर एक बार फिर से लॉकाडाउन लागू कर दिया गया है | 10 जुलाई से 16 जुलाई तक सात दिनों का लॉक डाउन लगाया गया। पटना के जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया। इस दौरान आवश्यक सेवा को छोड़कर सभी दुकाने बंद रहेंगी। किराना, फल और सब्जी की दुकान सुबह 6 बजे से 10 बजे तक और शाम 4 बजे से लेकर 7 बजे तक ही खुलेंगी। जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार लॉकडाउन की अवधि के दौरान भारत सरकार और इससे संबंधित संस्थाएं और कार्यालय एवं पब्लिक कॉरपोरेशन बंद रहेंगें | इसके लॉक डाउन 1 के दौरान जो निर्देश था वही रहेगा।
पटना10 जुलाई से सात दिनों का लॉक डाउन
