खोदावंदपुर/बेगूसराय. शुक्रवार की रात माता दुर्गा का जागरण अनुष्ठान संपन्न होते ही रविवार की अहले सुबह से देवी दुर्गा का दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में जुटने लगा.बड़ी संख्या में महिलाओं ने भगवती का दर्शन कर खोइछा भरने के लिये लोगों का तांता लगा रहा. कोविड 19 महामारी को लेकर प्रशासन के सख्ती के कारण मंदिर परिसर में इस बार मेला नहीं लगा.
सादगी पूर्ण माहौल में भक्तों ने भगवती का आराधना किया और मन्नतें मांगी.प्रखंड क्षेत्र के वैष्णवी दुर्गा मंदिर मेघौल पेठिया, बाड़ा, बरियारपुर पश्चिमी, चलकी, मसुराज, पथराहा, नारायणपुर, सागीडिह व चकयद्दू मालपुर के मंदिरों में जाकर भक्तों ने पूजा अर्चना किया.शनिवार को महाअष्टमी व नवमी की पूजा एक साथ किया गया. जिसके कारण दशमी का पूजा व दशहरा का त्योहार बहुत जगह रविवार को मनाया जायेगा. प्रखंड के अधिकांश जगहों पर दशहरा का त्योहार सोमवार को मनाया जायेगा.
प्रतिमा विसर्जन भी सोमवार की रात करने का प्रशासनिक निर्देश पूजा समितियों को दिया गया है. दुर्गा पूजा के दौरान कोरोना महामारी को लागू कराने एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये दण्डाधिकारी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, सीओ सुबोध कुमार को क्षेत्र भ्रमण करते देखा गया.