पटना। डीएम सह अध्यक्ष पाटलिपुत्र बस टर्मिनल कार्यकारिणी समिति की अध्यक्षता में पाटलिपुत्र बस टर्मिनल बैरिया पटना के सुगम संचालन एवं यात्रियों की सुविधा के लिए प्रस्तावों पर विमर्श किया गया तथा आवश्यक निर्णय लिया गया। यात्री सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने पर बल दिया गया।
कार्यपालक अभियंता बुडको सह सचिव, कार्यकारिणी समिति, पीबीटी प्रभारी आईएसबीटी द्वारा पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से सुगमतापूर्वक बसों के परिचालन हेतु एजेंडावार प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। सीसीटीवी का अधिष्ठापन, नवनिर्मित ड्रायवर डारमेटरी तथा शौचालय के रखरखाव, उपयोग एवं नियंत्रणय पीबीटी परिसर में मोबाइल नेटवर्क, इंटरनेट की उपलब्धता, साफ. सफ ाई, सुरक्षा कार्य, बुडको द्वारा कराए जा रहे योजना अंतर्गत अवशेष कार्यों में प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में बस एवं ऑटो एसोसिएशन तथा अन्य संघों के प्रतिनिधियों द्वारा सुझाव तथा जानकारी दी गई। पीबीटी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर सदस्यों ने बल दिया। डीएम डॉ सिंह द्वारा निदेश दिया गया कि पीबीटी परिसर के गेट संख्या 1 एवं 2 पर तथा परिसर के अन्य स्थलों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन किया जाए। 15 दिनों के अन्दर वित्तीय नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अधिष्ठापन हेतु नियमानुसार कार्रवाई की जाए। दैनिक कार्यों के सुगमता से संचालन हेतु गठित उप समिति नियमित तौर पर बैठक करे।
इस उप समिति में नगर विकास विभाग के सहायक अभियंता, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, प्रभारी पदाधिकारी पीबीटी, प्रभारी आईएसबीटी, नगर प्रबंधक एवं अन्य नामित हैं। उप समिति की बैठक महीने में कम से कम दो बार होगी। बैठक में दैनन्दिन कार्यों के सम्पादन को सुगमता से सम्पन्न करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाए। प्रमुख स्थलों पर यात्री किराया की सूची का प्रदर्शन किया जाएगा ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो। एसडीओ पटना सदर की अध्यक्षता में एक टास्क फ ोर्स क्रियाशील रहेगी।
इसमें पुलिस उपाधीक्षक यातायात उपाधीक्षक, नगर कार्यपालक पदाधिकारी भी रहेंगे। यह टास्क फ ोर्स पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के नजदीक के इलाकों से अवांछित तत्वों पर नियंत्रण करेगी। पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से जीरो माईल तक के इलाके को अतिक्रमण मुक्त रखा जाएगा। डीएम डॉ सिंह ने पाटलिपुत्र बस टर्मिनल परिसर में शौचालय एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पुलिय अधीक्षक यातायात एवं जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यकारिणी समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य रहेंगे।