पर्वत पुरुष दशरथ मांझी हमारे आदर्श :- राजेश्वर मांझी

पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) के संस्थापक संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के 12एम स्टैंड रोड पटना आवास में पर्वत पुरुष दशरथ मांझी की 16वीं पुण्यतिथि अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश्वर मांझी की अध्यक्षता में मनाई गई।
अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश्वर मांझी ने पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के 16वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सभी जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक पर्वत पुरुष दशरथ मांझी की जयंती हम पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सभी जगह मनाई जा रही है ।पर्वत पुरुष दशरथ मांझी हमारे आदर्श हैं । हमें विश्वास है कि जल्द ही केंद्र सरकार के द्वारा पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। जिन्होंने पर्वत को काटकर रास्ता बनाया जो किसी साधारण आदमी के बस की बात नहीं । हम सभी युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए ।
पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के 16वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पार्टी के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता पासवान, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमाल परवेज, राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी राजेश निराला यादव, डॉक्टर धर्म सिंह, मुख्य प्रवक्ता विजय यादव, अविनाश कुमार, इंजीनियर सैफुद्दीन, रघुवीर मोची, सुनीता अशोक, रविंद्र शास्त्री, रामनिवास प्रसाद, प्रदेश सचिव इरफान उल हक, आशुतोष राणा, पटना महानगर अध्यक्ष अनिल रजक पटना ग्रामीण अध्यक्ष नीरज पटेल, गिरधारी सिंह, रणविजय पासवान, मनोज कुमार रंजीत चंद्रवंशी युवा प्रदेश महासचिव, विकास चंद्रवंशी प्रदेश सचिव युवा एवं मंटू यादव आदि बड़ी संख्या में हम नेता मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment