जलजमाव वाले क्षेत्र का जायजा लेने और राहत सामग्री के वितरण के लिए कई सामाजिक संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता सक्रीय हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपने स्तर से लोगों को राहत पहुँचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
इसी क्रम में सोमवार को अशोक नगर इलाके में स्थानीय पार्षद पिंकी यादव ने वार्ड नंबर 31 और 32 क्षेत्र का भ्रमण किया और राहत सामग्री का वितरण भी किया.
उन्होंने लोगों को ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि इस परिस्थिति में हम सब आपके साथ हैं और किसी चीज की कोई कमी होगी तो पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने स्थानीय जरुरतमंदों को खाने के सामान के साथ पेयजल का वितरण भी किया.
पार्षद को अपना दुःख बताते हुए कई पीड़ीत लोग रोने लगे. लोगों का कहना था कि उनके पास न खाने को कुछ है और न हीं दवा के लिए पैसे. पार्षद ने अविलम्ब उन्हें दवा की व्यवस्था कारवाई.
पार्षद पिंकी यादव के साथ सामाजिक राजनितिक कार्यकर्त्ता सुजीत यादव, मधुप मणि “पिक्कू”, परमेश्वर, स्थानीय नागरिक अजय कुमार, नीरज, पंकज, पिंटू, सोनू, रामनरेश, आदि शामिल थें.