पटना। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में पटना को बेहतर स्थान दिलाने के लिए शहरवासियों से शहर को स्वच्छ रखने की अपील महापौर एवं नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने स्थायी समिति की बैठक में की। कुछ हम करें कुछ आप करें स्लोगन के द्वारा पटना नगर निगम आमजन से स्वच्छता में भागीदारी की अपील कर रहा है। पटना नगर निगम द्वारा आम जनों को स्वच्छता एप डाउनलोड करने पर निशुल्क पार्किंग की सुविधा प्रदान की जाएगी उन्हें नगर निगम क्षेत्र के 38 पार्किंग स्थलों में स्वच्छता ऐप दिखाना होगा। जिसके बाद उनसे किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। इसके साथ ही शहर के सभी संस्थान, स्कूल, सरकारी कार्यालय, मार्केट एसोसिएशन सहित प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग भी लिया जा रहा है। पटना नगर निगम द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि स्कूलों को देने वाला स्वच्छता प्रमाण पत्र पटना नगर निगम द्वारा तभी जारी किया जाएगा जब स्कूल स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेंगे और अपने स्कूल के स्वस्थ होने का प्रमाण देंगे। इसके अलावा शहर के ऐसे स्थलों को चिन्हित किया जा रहा है जहां पटना नगर निगम द्वारा जापानी टेक्नोलॉजी के माध्यम से ग्रीन अर्बन फ ारेस्ट डेवलप किया जाएगा। इसके साथ ही पटना नगर निगम की जैव विविधता समिति द्वारा शहर के पुराने पेड़ो की जियो टैगिंग की जाएगी । सभी अंचलों को इसकी सूची तैयार करने का निर्देश महापौर ने दिया है। पटना नगर निगम द्वारा डोर टू डोर पहुंचने वाली गाडिय़ों के माध्यम से लोगों को सफ ाई के लिए जागरूक किया जाएगा। पटना नगर निगम द्वारा 150 ई रिक्शा की खरीद की गई है जो कूड़ा कलेक्शन के साथ लोगों को स्वच्छता बनाये रखने की अपील करेगी। पटना नगर निगम द्वारा आमजनों की सुविधा के लिए 6 अंको का सरल नम्बर 155304 भी जारी किया जा रहा है जिससे पटनावासी आसानी से अपनी शिकायत नगर निगम तक पहुंचा सकें। इसके साथ ही पटना नगर निगम हित की विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति माननीय स्थाई समिति के सदस्यों द्वारा दी गई। बैठक में माननीय उपमहापौर रजनी देवी सहित सशक्त स्थायी समिति के अन्य सदस्य तथा पटना नगर निगम के भी अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Related posts
-
ग्रामीण कार्य विभाग की 6199 योजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया कार्यारंभ एवं उद्घाटन
पटना, 22 नवम्बर 2024 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से ग्रामीण... -
मंडल रेलवे अस्पताल, मालदा टाउन में सफल लेटरजेट प्रक्रिया आयोजित की गई
कोलकाता, 22 नवंबर, 2024:मालदा टाउन के मंडल रेलवे अस्पताल (डीआरएच) में आज (22.11.2024) एक अग्रणी सर्जिकल... -
खेतीबाड़ी कृषि–क्लिनिक योजना अंतर्गत चयनित 40 प्रशिक्षुओं ने विभिन्न रूपरेखा एवं कार्यप्रणाली के बारे में हासिल की विस्तृत जानकारी
पटना:22.11.2024:भारत सरकार के अधीन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, पटना...