पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में पुतला दहन

जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को जन अधिकार पार्टी युवा परिषद जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष अवधेश यादव जी एवं मधुबनी जिला के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ जयनगर प्रखंड में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार का पुतला दहन किया गया।

सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए पप्पू यादव की रिहाई का मांग किया ।

पुतला दहन के दौरान मधुबनी जिला कार्यकारणी अध्यक्ष श्री यादव जी ने कहा पूर्व सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा है कि सरकार को करोना प्रीत के लिए ना कुछ करेगी ना करने देगी और जो मदद करेगा उसे जेल भेज देगी , जो कि मानवता के लिए कलंक है । कोरोना वायरस से भी निपटने से सरकार पूरी तरह विफल है । जहां एंबुलेंस के अभाव में लोग सड़कों और ठेले पर दम तोड़ रहे थे। वही सारण के सांसद के कार्यालय में ढके हुए दर्जनों एंबुलेंस का उन्होंने पर्दाफाश किया। इसके बाद सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए लोकतांत्रिक की पराकाष्ठा पार करते हुए 32 साल पुरानी अपहरण एवं झूठे केस में गिरफ्तार करवा दिया ।

सरकार बेसहारों की आवाज को दबाना चाहती है । इसे आवाम दर्शशत नहीं करेगी । वही जाप नेता छात्र परिषद नीतीश कुमार जी ने कहा गरीब शोषित प्रीत की एकमात्र आवाज पप्पू यादव है । मुनीन्द्र पासवान जी ने कहा कि इस करोना काल में लोगों का फरिश्ता है। पप्पू यादव जो लोगों तक दवाई ऑक्सीजन सिलेंडर और भोजन की व्यवस्था करवाने का काम करता है। अर्थी जुलूस में मुख्य रूप से जन अधिकार पार्टी(लोकo) के महादलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुनीन्द्र पासवान, विनोद यादव, जयनगर नगर अध्यक्ष अमोद कुमार एवं राहुल जयसवाल उपस्थित रहे।

मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा की रिर्पोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *