मॉब लिंचिंग के खिलाफ कठोर एवं सख्त कानून बनाया जाय – पप्पू यादव 

मॉब लिंचिंग के खिलाफ कठोर एवं सख्त कानून बनाया जाय – पप्पू यादव

बिहार के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सरथुआ बाजार में गत दिनों मॉब लिंचिंग में शैलेंद्र केवट उर्फ शेट्टी की हुई हत्या के बाद कल रात 9 बजे गया से लौटने के क्रम में पीड़ित परिवार से जहानाबाद जिला अंतर्गत मखदुमपुर प्रखंड के दाउदपुर गाँव जाकर परिजनों से मुलाकात की और पार्टी की ओर से उनकी पत्नी को तत्काल 20,000 रुपया की आर्थिक मदद की ।

इन्होंने जहानाबाद एसपी से टेलीफोन पर वार्ता कर ग्रामीणों द्वारा बताई गई सारी बातों की जानकारी दी और सभी हत्यारों की गिरफ्तारी कर अविलंब स्पीडी ट्रायल चलाकर सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग की । साथ ही लोगों के बीच से भय के वातावरण को समाप्त करने के लिए लगातार पुलिस पेट्रोलिंग के साथ साथ सरथुआ बाजार के समीप अस्थाई पुलिस पोस्ट स्थापित किए जाने की मांग की है, क्योंकि गांव के लोगों का कहना है कि अगल-बगल के गांव की जो भी बच्चियां स्कूल या कॉलेज जहानाबाद पढ़ने के लिए जाती है उनके साथ ना सिर्फ छेड़खानी की जाति है बल्कि अभद्र व्यवहार भी किया जाता है , और लोगों को लगातार धमकियां दी जा रही हैं ।
पप्पू यादव ने मॉब लिंचिंग के खिलाफ केंद्र एवं राज्य सरकार से कठोर कानून बनाने की मांग की है ,क्योंकि बिहार सहित पूरे देश भर में मॉब लिंचिंग की घटनाओं में निरंत वृद्धि हो रही है और लोगों का कानून से डर समाप्त हो गया और भीड़तंत्र कानून को ठेंगा दिखा रही है, जिससे पूरे देश में अराजकता की स्थिति का माहौल बन गया है।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखलाक अहमद , राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज़ अहमद, प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल प्रसाद यादव सहित अन्य स्थानीय नेतागण उपस्थित थे। इससे पूर्व दंगा से प्रभावित 15 दुकानदारों को दस-दस हजार रुपए का चेक पार्टी की ओर से दिया गया। जिसमें लैला खातून, मोहम्मद हबीब, मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद शफीक, अलाउद्दीन राइन, मोहम्मद मोइदुद्दीन ,रिजवान अंसारी, सऊद आलम, मोहम्मद इस्लाम मुन्ना ,मोहम्मद कौसर ,इम्तियाज आलम ,मोहम्मद तौफीक, मोहम्मद आजम ,मोहम्मद सनोवर और मृतक विष्णु यादव के पीड़ित परिवार को पप्पू यादव के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अखलाक अहमद एवं राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद के द्वारा पीड़ित परिवार को चेक दिया गया।
इस अवसर पर श्री पप्पू यादव ने कहा कि समाज के वातावरण को दूषित करने में भाजपा और आर आर एस एस का सबसे बड़ा हाथ हैं। विपक्ष के नेता तथा नीतीश कुमार भाजपा के हाथों का खिलौना बने हुए है ।
इन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता दोनों राजनीति भाजपा के लिए राजनीति कर रहे हैं, जिस कारण इन दोनों के अंदर भाजपा के खिलाफ लड़ने की इच्छाशक्ति समाप्त हो चुकी है । आज उन्माद का वातावरण फैलाने वाले मजबूत हो रहे हैं लेकिन पप्पू यादव ऐसे उन्माददियों के खिलाफ डट कर खड़ा रहेगा और हर स्तर पर मुकाबला करेगा समाज के गरीब और कमजोर तबके का दंगे में सबसे ज्यादा नुकसान होता है जिसकी भरपाई के लिए सरकार की ओर से कोई प्रयास नहीं किया गया ।जबकि पप्पू यादव ने सरकार से पहले मुआवजा देने की घोषणा की और आज 15 पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जा रहा है । दंगा से प्रभावित हुए सभी को पार्टी की ओर से क्रमवार मुआवजा दिया जाएगा ।अभी सबसे ज्यादा प्रभावित लोगो को मुआवजा दिया गया है

Related posts

Leave a Comment