पप्पू यादव ने सीवरेज, स्मार्ट सिटी के नाम पर हुई लूट तथा नगर निगम के कार्यों की जांच हाईकोर्ट के जज से कराए जाने की मांग की
लोकनायक की जयंती पर बाजार समिति में तीसरा मेगा मेडिकल कैंप चालू-जाप
जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की उपस्थिति में लोकनायक जयंती के अवसर पर आज बाजार समिति चौक पर स्थानीय निवासी श्रीमती प्रतिमा जयसवाल एवं विनोद कुमार सिंह अधिवक्ता के द्वारा फीता काटकर तीसरा मेगा मेडिकल कैंप का शुभारंभ किया गया।
लोगो को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बाजार समिति, बहादुरपुर ,कुम्हारार, कंकडबाग, राजेंद्र नगर, गोला रोड, राजीव नगर, पाटलीपुत्रा काॅलोनी, नेपाली नगर बाईपास रामकृष्ण नगर समेत दर्जनों मुहल्लों में जलजमाव की स्थिति में जो कष्ट हुई है उसका वर्णन करने से ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। और ऐसा लगता है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे को मुसीबत में फंसे लोगों को वोट के रूप में देख रहे थे ,जहां एक तरफ सत्ता पक्ष के नेता यह समझ रहे थे कि ये हमारे वोटर हैं, जाएंगे कहां वहीं दूसरी ओर विपक्ष को लग रहा था कि मुझे ये यह वोट देते ही नहीं है तो इनसे मुझे क्या मतलब है।
नेताओं की इसी सोच के कारण आज समाज में इस तरह की संकट की स्थिति उत्पन्न होने पर भी राजनीतिक दल लाभ -हानि के अपने अपने चश्मे इसे देख रहे थे , यह घोर निंदनीय है , जब की पप्पू यादव ने यह संकल्प लिया है कि जब तक लोग संकट से उबर नहीं जाते हैं तब तक वह लोगों के साथ खड़े रहेंगे । अभी पटना में तीन स्थानों पर मेगा मेडिकल कैंप चल रहा है और आगे लोगों के मांग पर और भी कैंप खुलेंगे इन कैंपों में डेंगू और मलेरिया के मरीजों की जांच निशुल्क की जा रही है और उनके लिए इलाज की व्यवस्था प्राइवेट अस्पतालों में कराई गई है। साथ मे लोगों को दवाएं निशुल्क दी जा रही है । पटना के सबसे बेस्ट डॉक्टरों की टीम इन कैंपों में अपनी सेवा दे रहे हैं । ऐसे संकट के समय मे सरकार और नेता मौसम और भगवान पर भरोसा करके लोगों को जल कैदी बनने पर मजबूर किये हुए थे , जबकि पप्पू हर घर तक राहत पहुंचाने का कार्य किया । सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने बच्चों के आंसू का भी ख्याल नहीं रखा। अफसोस इस बात का है कि भाजपा और जदयू राजनीतिक जुगाड़ के लिये समझौता तो कर ली, लेकिन पानी और जलजमाव के सवाल पर सियासत करने से बाज नहीं आ रहे है। राजनीतिक दलों की उठापटक की सियासत ने पटना को बर्बाद कर दिया। अब कोई भी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। सुशील मोदी और भाजपा ने पटना शहरी क्षेत्र में 30 वर्षों से प्रतिनिधित्व किया हैं, लेकिन अफसोस तब होता है, जब सुशील मोदी के पड़ोसी बच्चे का भी ख्याल नहीं रखा। बच्चे रोते बिलखते और गिडगिडाकर कहते रहे-अंकल बचा लो, लेकिन मोदी जी पत्नी और बहन के साथ बिना किसी को देखे घर से निकल गये। उसके बाद अपने कर्मचारी और पड़ोसी को भी मुसीबत में देखना मुनासिब नहीं समझा। मैंने स्वयं उनके कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी के साथ ही पड़ोसियों को खाना-दूध और जरूर सामान पहुंचाते रहे और फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाते रहे।
पप्पू ने कहा कि नीतीश कुमार माफिया और अपने नवरत्न अधिकारियों के प्रभाव में हैं, जिसकी वजह से यह आफत आई और पटना में ऐसा संकट देखने को मिला ।
इन्होंने कहा कि जिनको राजनीति करनी है करे ,मुझे तो सिर्फ संकट में जी रहे लोगों के साथ खड़ा रहना है।
तीसरे मेडिकल कैंप में जो भी बीमार आएंगे, उनका इलाज निःशुल्क होगा। दवा भी निःशुल्क दिया जा रहा है। राज्य सरकार को चाहिए कि बीमा कंपनियों से बात करके जो क्षति हुई है, उसका केरल सरकार की तरह क्षतिपूर्ति दिलाये। साथ ही, डाक्टरों के करोड़ों रुपये के बर्बाद हो चुके चिकित्सा उपकरणों का भी मुआवजा सरकार दे । पटना में ₹6000 से कुछ नहीं होना है क्योंकि यहां पर करोड़ों की क्षति हुई है इसके लिए क्षति का आकलन के लिये एक टीम गठित किया जाए और उसके आधार पर मुआवजा दी जाए।
इन्होंने कहा कि पटना में जलजमाव की स्थिति के लिये सिवरेज और मास्टर प्लान, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट सहित विधायकों एवं सांसदों के 30 वर्षों में दुरुपयोग हुए कोषों की जांच हाईकोर्ट के जज से कराई जाये इसके लिए वह पी आई ए एल दाखिल करेंगे । पटना में सिस्टम का दुरुपयोग हुआ है और हजार 23000 करोड रुपया नए स्मार्ट सिटी प्लान में तथा सीवरेज निर्माण 9000 करोड़ रुपए का गबन हुआ है यहां बड़े पैमाने पर घोटाला ही घोटाला है। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद , राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ,प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता श्याम सुंदर , प्रदेश महासचिव सह सदस्यता प्रभारी संदीप सिंह समदर्शी , प्रदेश महासचिव शंकर पटेल ,बाबूलाल विरोधी ,छात्र परिषद के अध्यक्ष गौतम आनंद, प्रिया राज ,कुंदन यादव, रमेश राम ,प्रवीण पाठक, सनी यादव, ज्योति चंद्रवंशी, कंचनमाला, रेनू जयसवाल, आलोक कुमार, सहित पार्टी के अन्य नेतागण उपस्थित थे ।
जबकि डॉ संजय कुमार सुमन ,डॉ नमित, डॉ एस आलम, अमरनाथ यादव, डॉक्टर आलोक कुमार ,डॉ दिवाकर गुंजन (आईजीआईएमएस) , नूर आलम (पीएमसीएच ),डॉ राकेश कुमार डॉ नूतन कुमारी ,डॉ अभय कुमार, सहायक संजय कुमार अजय कुमार ,स्वास्थ्य प्रभारी राकेश कुमार पंडित उर्फ मुन्ना मरीजों को अपनी सेवा दे रहे हैं।