भाजपा को उखाड़ फेकने के लिए बड़ी लड़ाई सत्त्याग्रह की जरूरत – पप्पू यादव

बिहार पत्रिका /पारस नाथ पटना
इमारत शरिया पहुंचे पप्पू यादव ने कहा जुलुस नही बड़ी बड़ी सभाएं करके लोगों को जागरूक करने की अपील

फुलवारी शरीफ | जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के संरक्षक पूर्व सांसद पप्पू यादव शुक्रवार की देर शाम बिहार झारखंड उड़ीसा के मुसलमानों की सबसे बड़ी एदारा इमारत शरिया पहुंचे और अपील किया की एनआरसी व सीएए कानून के खिलाफ भाजपा सरकार को घेरने के लिए जुलुस विरोध मार्च नही बल्कि बड़ी बड़ी सभाये करके दलितों अल्पसंख्यको गरीबो को जागरूक करने की जरूरत है | उन्होंने भाजपा सरकार की गुलामी आजादी दिलाने के लिए और नरेंद्र मोदी की सरकार को देश से उखाड़ फेंकने के लिए सत्त्याग्रह बड़ी लड़ाई लड़ने का आह्वान किया

उन्होंने इमारत शरिया और ऐसे सभी संस्थाओ से आह्वान किया है की गाँधी मैदान में लाखों की तादाद में लोगों को जुटाने के लिएक जुट जाएँ | जाप संरक्षक पप्पू यादव ने राजद और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा की एक लड़का केवल नितीश कुमार के खिलाफ ही बोलने में लगा है उसके मुंह से नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई बात नही निकलती | वही नितीश कुमार एक तरफ नरेंद्र मोदी की सरकार को खुश करना चाहते हैं तो दूसरी तरफ कुछ मौलाना को भी खुश करके रखना चाहते हैं , ऐसा नही चलेगा | नीतीश कुमार दूल्हा और कनिया दुन्हो को खुश करना चाहते हैं | पप्पू यादव ने जोरदार तरीके से कहा की जिस देश में तीस करोड़ मुसलमान और सत्ताईस करोड़ अनुसूचित जाती , दलित की आवादी है उसे बाहरी देश के लोगों को देश की नागरिकता देकर डराने का काम कर रही है | उन्होंने साफ़ सपाट लफ्जो में कहा की मुसलानो और दलितों को कागजात देने की जरूरत ही नहीं है चाहे सरआर जितना चोर जुल्म ढाहे , साफ़ कह दीजिये की हमारा कागजात बाढ़ में डूब गया | पप्पू यादव ने कहा की हमारे देश में जो आबादी है उसे रोजगार , शिक्षा और अन्य विकास योजनाओ के लाभ देने में विफल भाजपा की सरकार बाहरी शरर्णार्थियो को नागरिकता देकर हमारी हकमारी करने के लिए ही एनआरसी व सीएए ला रही है |राजद के बिहार बंद पर निशाना साधते हुए कहा की जब उन्नीस दिसम्बर को सभी विपक्षी दलों ने बंद और प्रदर्शन करने का काम किया तो दुबारा दो दिन बाद ही फिर से बंद करके आम जनता को परेशांन करने का काम किया जा रहा है | उन्होंने प्रदर्शन के दौरान आगजनी और तोड़फोड़ के लिए भाजपा के लोगों को जिम्मेवार बताते हुए कहा की जहाँ जहां भाजपा की सरकार ही उन्ही राज्यों में बंद और प्रदर्शन के दौरान आगजनी व तोड़फोड़ होता है जहाँ भाजपा की सरकार नही है वहां आमतौर पर शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन हो रहे हैं | उन्होंने कहा की एनआरसी व सीएए के बहाने मुसलमान तो बहाना है असली टारगेट अनुसूचित जाती , गरीबो और दलितों को बनाना है | पप्पू यादव ने कहा की एनआरसी व सीएए की लड़ाई सबसे पहले उनकी पार्टी जाप और उन्होंने शुरू की है | वे पुरे देश में घूम घूम कर भाजपा की सरकार के खिलाफ लोगो को एकजुट करने का काम कर रहे हैं | पप्पू ने कहा की गरीबी महंगाई , शिक्षा की बदहाली , रोजगार आर्थिक मंदी जैसे ज्वलंत मुद्दों से देश के भोली भाली जनता को भटकाने के लिए जब मंदिर मस्जिद , धारा 370 और तीन तलाक के मुद्दे काम नही आये तो अब देश को बांटने वाली एनआरसी व सीएए लाकर फसाद कराने का काम कर रही है | पप्पू यादव के इमारत शरिया पहुँचने पर इमारत के कार्यवाहक नाजिम मौलाना मोहम्मद शिबली अल कासमी ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया | साथ में जाप के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद , प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह , राजेश रंजन पप्पू , अरुण सिंह , बबन यादव सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ भी इमारत शरिया में मौजूद रही |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *