इस शानदार जीत से यह स्पष्ट होता है कि लोग बिहार की राजनीति में विकल्प के रूप में पप्पू यादव के सेवा और संकल्प को स्वीकार करने लगे हैं

बिहार पत्रिका/पारस नाथ पटना

पटना विश्वविद्यालय सेंट्रल पैनल से संयुक्त मोर्चा प्रत्याशी जेएसीपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनीष यादव और संयुक्त सचिव के उम्मीदवार आमिर रजा तथा सभी काउंसलरो की जीत पर पार्टी की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

इस शानदार जीत से यह स्पष्ट होता है कि लोग बिहार की राजनीति में विकल्प के रूप में पप्पू यादव के सेवा और संकल्प को स्वीकार करने लगे हैं ,और उनके द्वारा जो छात्राओं के हित में लगातार संघर्ष और आंदोलन किया गया उसका प्रतिफल है यह परिणाम ।

अब बिहार की राजनीति में सत्ता पक्ष और विपक्ष को यह बात समझ में आ जाएगा कि पप्पू यादव बिहार की राजनीति का एक विकल्प बन चुका है। और इसके नेतृत्व को छात्र-छात्राएं ,युवा और जात- धर्म से अलग हटकर सेवा और विकास के प्रति सोच रखने वाले लोगों का समर्थन मिल रहा है जो राज्य की राजनीति के लिए स्पष्ट परिवर्तन का संकेत है। बेहतर आगाज के लिए सभी छात्र युवाओं को बधाई –
एजाज अहमद, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव जन अधिकार पार्टी ( लोकतांत्रिक )

Related posts

Leave a Comment