पप्पू यादव के के समक्ष पटना जिला परिषद सदस्या प्रतिभा कुमारी सहित राजद ,कांग्रेस एवं अन्य दलों के नेताओं ने जाप की सदस्यता ग्रहण की -एजाज अहमद

20 नवंबर 2019- जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के द्वारा आयोजित 24 नवंबर के जनक्रांति मार्च से पूर्व बड़ी संख्या में राजद ,कांग्रेस एवं अन्य दलों के नेता पार्टी से जुड़ रहे हैं इस संबंध में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने बताया कि इसी क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव के समक्ष पटना जिला परिषद फुलवारी शरीफ पूर्वी सदस्या एवं राष्ट्रीय जनता दल की नेत्री प्रतिभा कुमारी, कांग्रेस के नेता बंटी मंडल, सहित अफरोज आलम अमर यादव, मोहम्मद दानिश, अरबाज खान,आशीष राज याल, अमित यादव, शुभम कुमार, रितु यादव ,अखिलेश राय ,शुभम सिंह, दीपक कुमार ,अमित यादव, ज्योर्तिकुमार, सुरजा कुमार ,हर्ष कुमार, गोलू कुमार , अमन कुमार सहित दर्जनों नेताओ ने पार्टी की सदस्यता ली। जबकि दूसरी ओर पर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक अतिपिछङा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भाई विमल कुमार महतो ने अतिपिछङा प्रकोष्ठ का विस्तार विस्तार करते हुए रितेश कुमार गुप्ता ,मुरारी महतो , सुरेश मंडल को प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन कुमार को प्रदेश सचिव, लखन लाल मंडल निषाद को‌ सहरसा जिला तथा बंटी कुमार मंडल को लखीसराय जिला अतिपिछङा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किया है।
इन सभी के पार्टी में शामिल होने तथा मनोनयन पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद , राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू , प्रदेश प्रधान महासचिव सूर्यनारायण साहनी एवं प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी सहित अन्य नेताओं ने बधाई दी
और आशा प्रकट की है कि पार्टी से लगातार लोगों का जुड़ाव से यह साबित हो रहा है कि पप्पू यादव तथा जन अधिकार पार्टी के कार्यों से लोगों का विश्वास बढ़ा है और पार्टी सेवा तथा समर्पण के भाव से लोगों के हित में कार्य कर रही है आने वाला समय में पप्पू यादव बिहार के राजनीति के मजबूत स्तंभ होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *