पप्पू यादव ने विमल कुमार महतो को जाप अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है

पप्पू यादव ने विमल कुमार महतो को जाप अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है

पटना 5 नवंबर 2019 जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह ने विमल कुमार महतो को बिहार प्रदेश जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है।
महतो के मनोनयन पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद कहा कि इनके नेतृत्व में अति पिछड़ा समाज में पार्टी का जनाधार बढ़ेगा । साथ ही साथ पप्पू यादव ने इनको मनोनीत करके अति पिछड़ा और वंचित वर्ग के बीच पार्टी के द्वारा किये जा रहे सेवा कार्य को आगे बढ़ाने का मौका दिया है ।जिससे इन वर्गों के बीच ये सेतु के रूप में काम करेंगे और इन वर्गों की समस्याओं को पार्टी नेतृत्व पहुंचाने में मददगार बनेंगे।
इनको बधाई देने वालों में राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ,राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, प्रदेश के प्रधान महासचिव सूर्य नारायण साहनी, प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी, सहित अन्य नेताओं ने बधाई दी है । ज्ञात हो कि कल ही विमल कुमार महतो ने राजद के कार्यकलापों से क्षुब्ध होकर जन अधिकार पार्टी की सदस्यता ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *