दलितों की बस्ती में खाने और जाने से नेता कतराते क्यों हैं – पप्पू यादव
मानव कल्याण के लिए मन के भीतर के रावण और कंस की प्रवृत्ति को समाप्त करना होगा – जाप
बिहार पत्रिका पारस नाथ -पटना – 5 नवंबर 2019:
जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने परसा के निसरपुरा ,नत्थूपुर, लोहानीपुर ,बहादुरपुर गांव सहित पटना के अन्य स्थानों में देर रात देवी जागरण समारोह का उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक अपने मन के भीतर के रावण और कंस रूपी प्रवृत्ति को समाप्त नहीं कर लिया जाता है तब तक बेहतर समाज का निर्माण की परिकल्पना करना भी बेकार है, सिर्फ देवी जागरण करने से बेहतर समाज का निर्माण नहीं हो सकता है। इसके लिए हमें अपने इर्द-गिर्द के महिला उत्पीड़न और हो रहे अत्याचारों के खिलाफ उठ खड़े होने का संकल्प लेना होगा । इस बात के लिए भी हिम्मत दिखानी होगी कि जो गलत प्रवृत्ति के लोग हैं, उन्हें रोका जाए । हम जीवन मे अपने आदर्श ईस्ट देवताओं के बताएं बेहतर रास्तों को अपनाकर ही संपूर्ण मानव के कल्याण के लिए कल्याणकारी कार्य कर सकते हैं। यही सबसे बड़ी पूजा है।
आज बड़ी विडंबना है कि समाज में अंधकार और बुराई के प्रति गलत कहने वालों की संख्या लगातार घटती जा रही है जिस कारण समाज में अत्याचारी अनाचारी, व्यभिचारी बढ़ रहे हैं और अपराध तथा अपराधी की संख्या भी बढ़ रही है । लोगों में एक दूसरे के प्रति नफरत का भाव बढ़ रहा है और ऐसी प्रवृत्ति के कारण ही समाज और देश को नुकसान उठाना पड़ रहा है ।
इन्होंने ने कहा कि देवी जागरण में बेहतर समाज और मानव के निर्माण के लिए अपने मन के अंधकार को समाप्त करने का संकल्प लेंने के साथ ही ईश्वर ने जो सभी के प्रति प्रेम भाव और आदर करना सिखाया है उसे हम अपने मन के अंदर अंगीकार करें, तभी बेहतर समाज का निर्माण हो सकता है।
पप्पू यादव ने इसी क्रम में जागरण से लौटते समय परसा के सिमराही अंतर्गत सुईथा के दलित बस्ती में रुक कर गरीबों और दास परिवार से उनकी समस्याओं को सुना और उनके द्वारा बनाई गई रोटी और सब्जी को ग्रहण किया ।
इन्होंने ने कहा कि गरीब और दलित के बीच नेता जाने से कतराते क्यों है ,क्या यह समाज के अंग नहीं है अगर इन्हें हम प्यार और अपनापन का एहसास कराएं तो इससे देश का बेहतर निर्माण हो सकता है गरीबों का खाना खाने और उनके साथ उठने बैठने से इन्हें हौसला मिलता है और इनको भी आगे समाज में बढ़ने की प्रेरणा मिलता है।
इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज़ अहमद, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू , डॉक्टर रितेश राज, प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी ,युवा परिषद के उपाध्यक्ष राजू दानवीर, स्थानीय पूजा समिति के मनोज कुमार, बिट्टू कुमार ,संगीता देवी, गुड़िया कुमारी, संजीव कुमार, तेज प्रताप सिंह ,गौतम कुमार सहित सैंकडो की संख्या में लोग उपस्थित थे ।