पटना बाढ़ के सेवा के बाद छठ व्रत में भी किया पप्पू यादब ने छठ वर्तियो का सेवा

जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पटना के मंदिरी के छठ वर्तियों के लिए आर्ट कॉलेज प्रांगण में पानी की व्यवस्था फायर सर्विस के माध्यम से करवाई और श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा के लिए अपने कार्यकर्ताओं के साथ पूरी तरह से सक्रिय रहे और इन्होंने यहीं पर अर्ध्य भी दिया ।

साथ ही विभिन्न घाटों पर जाकर का जायजा भी लिया जिनमें रानी घाट एनआईटी घाट के साथ-साथ गर्दनीबाग दीदारगंज दीघा घाट और फुलवारी शरीफ ब्लॉक के प्रांगण के घाटों का भी जायजा लिया । और विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों से प्रसाद भी ग्रहण की। इससे पहले इन्होंने फुलवारी शरीफ के ब्लॉक प्रांगण में कोलकाता की झांकी और प्रस्तुति को काफी शानदार और बेहतरीन बताया।
इन्होंने ने कहा कि झांकी के प्रस्तुतीकरण से समाज को एक अच्छा संदेश गया है । इस अवसर पर सभी कलाकारो को श्रद्धा से माला पहनाकर स्वागत किया। और कहा कि इस शानदार प्रस्तुति से परंपरा और सभ्यता को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी ।

इन्होंने इस अवसर पर छठ में आए हुए सभी श्रद्धालुओं और व्रतियों को बधाई दी और कहा कि आस्था के इस महापर्व से समाज में अच्छे विचार और साफ-सफाई का तो संदेश जाता ही है, साथ ही मन और विचार की शुद्धि से समाज में बिना किसी भेदभाव के सभी के प्रति श्रद्धा और एकता का भी संदेश जाता है। क्योंकि प्रकृति ने बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं और उसी विचार को आगे बढ़ाने में हम सभी लगे हुए हैं क्योंकि मनुष्य सभी के प्रति प्रेम और मोहब्बत का प्रस्तुति कर प्रकृति के सोच को आगे बढ़ाता है और ऐसी सोच को अमल में लाने से ही समाज को एक दिशा मिलती है। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज़ अहमद, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू , डॉक्टर रितेश राज , प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी, युवा परिषद के उपाध्यक्ष राजू दानवीर सहित फुलवारी शरीफ छठ पूजा समिति के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment